https://ift.tt/VeERlH5 अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो देखने के बाद अनन्या के पिता चंकी पांडे ने रिएक्ट किया, इसपर फराह ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे लेकर ये पोस्ट सुर्खियों में आ गया है। शेयर किए गए वीडियो में अनन्या का मेकअप हो रहा होता है, तभी फराह वहां आती हैं और कहती हैं, 'अनन्या... अनन्या तुम्हें खाली पीली के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है।' यह सुनते ही अनन्या बेहद खुश हो जाती हैं और झूमने लगती हैं। उनके साथ मौजूद उनकी पूरी टीम भी उन्हें चीयर अप करने लग जाती है। तभी फराह उनके पिता चंकी पांडे की स्टाइल में कहती हैं, "आई ऍम जोकिंग"। यह भी पढ़े- बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस की इन फोटोज से सोशल मीडिया पर मचा तहलका, 40 साल की उम्र में बनने जा रही हैं मां वीडियो को शेयर करते हुए अनन्या पांडे ने कैप्शन दिया, '50 रुपया काट ओवरएक्टिंग के, फराह खान के साथ हमेशा मजेदार टाइम।' इसी वीडियो पर चंकी पांडे ने कमेंट में लिखा, 'फराह तुम्हें इस वीडियो के लिए ओवरएक्टिंग का अवॉर्ड दिया जाना चाहिए।' आगे फराह ने जवाब दिया, 'अपनी बेटी को संभा...