'इंग्लिश नहीं आती.. लेकिन गूंगे इंसान का रोल दें, तो कर लूंगा काम', हॉलीवुड में काम के लिए जब Shah Rukh Khan ने कह दी थी ये बात
बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) जल्द ही 'पठान', 'डंकी' और कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं, जिनकी शूटिंग में वो काफी बिजी चल रहे हैं. वो अपने काम से जुड़ी चीजों और जनकारियों को अक्सर ही अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. वैसे तो शाहरुख को आखिरी बार अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म 'जिरो' में देखा गया था. इसके काफी लंबे समय बाद अब वो एक बार फिर से 'पठान' फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रहे हैं.
वहीं शाहरुख के फैंस भी उनकी फिल्म देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. इसी बीच शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हॉलीवुज में काम करने को लेकर अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन काफी वायरल हो रहा है और देखा जा रहा है. वीडियो में शाहरुख एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आ रहे हैं. इसी बीच वहां मौजूद एक विदेशी रिपोर्ट उनसे पूछते हैं कि 'आप एक बड़े बॉलीवुड स्टार हैं क्या आप हॉलीवुड में काम करना चाहएंगे', जिसका जवाब शाहरुख के फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें: '26 की उम्र में 60 साल का बुढ़ऊ', इस एक्टर ने Akshay Kumar की फिल्म 'पृथ्वीराज' के ट्रेलर को बताया सुपर-डुपर फ्लॉप
दरअसल, महेश बाबू से एक इवेंट के दौरान पूछा गया था कि 'वे बॉलीवुड डेब्यू करेंगे?', जिसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा था कि 'मैं ऐरोगेंट लग सकता हूं, मुझे बहुत ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगते कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड कर पाएगा. मुझे यहां स्टारडम और प्यार मिल रहा है. मैं वहां समय बर्बाद नहीं करना चाहता'. उनके इस तरह के बयान सामने आने के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही हैं, जिस पर कई स्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं उनकी टीम की ओर से ये बात कही जा रही है कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया है. वे हर भाषा का सम्मान करते हैं.
यह भी पढ़ें: नर्स बनना चाहती थीं Sunny Leone, लेकिन बन गई थीं पॉर्न स्टार; 18 साल की उम्र में बाइसेक्शुअल होने का पता चला
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/XbjW2Id
https://ift.tt/XbjW2Id
May 14, 2022 at 10:25AM
Comments
Post a Comment