Twinkle Khanna Instagram: ट्विंकल खन्ना ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लोगों का भन्नाया दिमाग, लोग बोले- ‘प्रेग्नेंट हैं’

https://ift.tt/WXYQzUs

Twinkle Khanna Instagram: ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया अपनी नॉर्मली, पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हर अपडेट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के लेटेस्ट इंस्टाग्राम स्टंट ने सबका ध्यान खींच लिया है। ट्विंकल ने अपनी इंस्टाग्राम डीपी अचानक से बदल दी है साथ में ‘कुमार’ शब्द को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है। एक्ट्रेस के इस स्टेप से सभी लोग कन्फूज हो रहे हैं, आखिर एक्ट्रेस ने इस तरह का इंस्टाग्राम स्टंट क्यों किया है। लोग जानना चाहते हैं की डीपी और पोस्ट का मतलब क्या है। ट्विंकल की डीपी में जो फोटो है उसमें उनकी फोटो पर कुमार प्ल्स 1 लिखा है। कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं की एक्ट्रेस ने ऐसा इस लिए किया है ताकि लोग उन्हें अक्षय कुमार की वाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल आइडेंटिटी, बतौर फेमस एक्ट्रेस और राइटर की तरह जानें। ट्विंकल के इस इंस्टाग्राम स्टंट का असल मतलब क्या है ये तोह एक्ट्रेस खुद ही बता सकती हैं।

photo_6291708896720566897_y.jpg

मनोरंजन की खबरें-

ट्विंकल के इस इंस्टाग्राम स्टंट पर अलग अलग कमेंट्स आ रहे हैं। कोई लिख रहा है कि जरूर कुछ नया और दिलचस्प सब्जेक्ट पर बात करने वाली हो। तो किसी ने लिखा कि कहीं कोई नई किताब तो नहीं लेकर आ रहे। वहीं एक ने तो यह तक पूछ लिया कि कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं। बता दें कि एक्ट्रेस ने नई किताब लॉंच की है जिसका नाम है वेलकम टू पैराडाइज। ट्विंकल की अब तक की सभी किताबों को काफी पसंद किया गया है। अब तक ट्विंकल की किताबें पजामा आर फॉरगिविंग, मिसेज फनीबोन्स आ चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/RW7qCZM
https://ift.tt/RW7qCZM
March 07, 2024 at 11:53PM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट