Shaitaan Box Office Collection Day 1: ओपनिंग पर ‘शैतान’ बनी ब्लॉकबस्टर, पहले दिन टूटे इन फिल्मों के रिकॉर्ड
Shaitaan Box Office Collection Day 1: फिल्म 'शैतान' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। अजय देवगन और आर.माधवन के साथ फिल्म में साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका का अहम रोल है। इस हॉरर थ्रिलर से भरपूर फिल्म का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर शानदान नजर आ रहा है। फिल्म ने ओपनिंग पर ऐसी उड़ान भरी है कि 10 फिल्मों को मात दी दी और बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही इतिहास रच दिया है। शैतान का क्रेज एडवांस बुकिंग से ही देखा जा रहा था । पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार शैतान ने पहले दिन यानी 8 मार्च को तूफानी कलेकशन किया है आईये जानते हैं पहले दिन कितना करोड़ ले उड़ी फिल्म...
शैतान का पहले दिन हुआ प्रचंड कलेक्शन (Shaitaan Box Office Collection Day 1)
Sacnilk के ट्रेड के अनुसार अजय देवगन की शैतान थिएटर्स में बवाल मचा रही है पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर फिल्म ने 14.5 करोड़ का करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है फिल्म शिवरात्रि पर रिलीज हुई है अब शैतान के पास वीकेंड पर अच्छी कमाई करने का मौका है। 'शैतान' का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है।
फिल्म 'शैतान' ने पहले दिन इन 10 फिल्मों को पछाड़ा है...
1. शैतान - 14.5 करोड़
2. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया - 6.7 करोड़
3. क्रैक - 4.25
4. 12वीं फेल - 1.1 करोड़
5. आर्टिकल 370- 5.9 करोड़
6. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी- 11.10 करोड़
7. भोला- 11.20 करोड़
5. ड्रीम गर्ल 2 - 10.69 करोड़
6. ओएमजी- 10.26 करोड़
7. लापता लेडीज - 75 लाख
8. सत्यप्रेम की कथा- 9.25 करोड़
9. फुकरे- 8.82 करोड़
10. द केरल स्टोरी- 8005 करोड़
11. सैम बहादुर- 5.75 करोड़
यह भी पढ़ें: जया बच्चन ने Social Media को लेकर कही ये बातें, बताया- ये सब एक…
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dpnboRy
https://ift.tt/dpnboRy
March 09, 2024 at 08:06AM
Comments
Post a Comment