TBMAUJ Box Office Day 20: शाहिद -कृति ने बुधवार को मचाया गदर, 20वें दिन बजट पूरा कर बनाया रिकॉर्ड
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office: बुधवार को फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने थिएटर्स में गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन हो गए है और शाहिद कपूर और कृति सेनन (Kriti Sanon) की रोबोटिक लव स्टोरी को फैंस पसंद कर रहे हैं। दिल टूटने से लेकर दुनिया से प्यार के लिए लड़ जाना फिल्म में शानदार तरीके से दिखाया गया है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को 'आर्टिकल 370' जबरदस्त टक्कर दे रही है। ऐसे में बुधवार को 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार शाहि-कृति की फिल्म ने गदर मचा दिया है।
शाहिद-कृति की फिल्म ने 20 दिनों में कमाया पूरा बजट ((Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Day 20)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने तीसरे बुधवार को महाकाय कलेक्शन किया है। फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानी 28 फरवरी को 80 लाख का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 75.95 करोड़ हो गई है।
यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने तलाक की खबरों के बीच पति रोहनप्रीत पर की बात, बोलीं- अब हमारे बीच...
'तेरी बातों में ऐला उलझा जिया' का बजट 45 से 75 करोड़ तक बताया जा रहा था इस हिसाब से फिल्म ने 20 दिनों में ही अपनी पूरा लागत कमा ली है अब फिल्म अपने प्रोफिट के लिए कलेक्शन करेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kztJbEf
https://ift.tt/kztJbEf
February 29, 2024 at 08:16AM
Comments
Post a Comment