TBMAUJ Box Office Collection Day 9: वीकेंड पर हुई शाहिद के फिल्म की चांदी, हाफ-सेंचुरी पूरी, क्या हो पाएगी हिट?
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection: 9 फ़रवरी को एक साथ कई मूवीज रिलीज हुईं जिनमे से लवर, लाल सलाम, ईगल और TBMAUJ शामिल हैं। इस सब मूवीज को पीछे करते हुए सबसे अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है शाहिद कपूर कृति सेनन स्टारर TMBMAUJ ने।
शाहिद कपूर की मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मूवी नौ दिन बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में पैर टिकाकर लगातार कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है। वहीं फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। मूवी की कमाई 50 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: Gullak 4 वेब सीरीज मेकर्स के सामने आई आफत, शूटिंग के वक्त गलती पड़ी भारी, जानें कारण
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने नौवें दिन अच्छा कलेक्शन किया है। वीकेंड का फायदा मूवी को मिला और मूवी ने हाफ-सेंचुरी लगा दी। नौवें दिन 4.75 करोड़ की कमाई करने के साथ मूवी ने भारत भर में 51.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 81 करोड़ के पार हो गया है। मूवी के बजट की बात करें तो TBMAUJ का टोटल बजट 75 करोड़ बताया जा रहा है, जिसे फिल्म ने क्रॉस कर लिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/x48e7HN
https://ift.tt/x48e7HN
February 18, 2024 at 08:21AM
Comments
Post a Comment