Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने मंडे को किया धमाका, 9वें दिन कलेक्शन ने मचाया आंतक

https://ift.tt/L6dg78h

Box Office Collection: 'टाइगर 3' को रिलीज हुए मंडे को 9 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फिल्म का क्रेज इतना है कि थिएटर्स में साफ देखा जा रहा है, इस वीकेंड फिल्म ने धासूं कलेक्शन किया था वहीं, वीकडेज में जहां ऑफिस खुल जाते हैं, इसके बावजूद फिल्म खुद के कलेक्शन को अच्छा साबित कर रही है। अब मंडे को भी टाइगर 3 ने ऐसा ही कुछ कलेक्शन किया है, Sacnilk ने अपने ट्रेड के अनुसार बताया है कि टाइगर 3 ने मंडे को 9वें दिन जबरदस्त कमाई कर रिकॉर्ड बना डाला है।

'टाइगर 3' ने 9वें दिन मचाया तहलका (Tiger 3 Box Office Collection Day 9)
Sacnilk ने जो टाइगर 3 के ट्रेड के अनुसार नबर्स बताए हैं, वह देखने लायक हैं, फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 20 नवंबर मंडे को 6.50 करोड़ का भौकाल कलेक्शन किया है, इसका बाद फिल्म की कुल कमाई 236.43 करोड़ हो गई है।

'टाइगर 3' फिल्म का बजट 300 करोड़ है, फिल्म ने अपना बजट वर्ल्डवाइड के अनुसार पूरा कर लिया है, वह अब प्रोफिट कमा रही है, वहीं, टाइगर 3 जल्द ओटीटी (OTT) पर रिलीज होगी। दिसंबर में फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज की जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/gmHaAZP
https://ift.tt/gmHaAZP
November 21, 2023 at 08:29AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट