Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' की मंडे को आई आंधी, 16वें दिन कलेक्शन बना सैलाब
![](https://new-img.patrika.com/upload/2023/11/28/tiger_3_box_office_collection_day_16_8609778-m.jpg)
Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'टाइगर 3' (टाइगर 3) को रिलीज हुए पूरे 16 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का धुआंधार एक्शन दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। साथ में इमरान हाशमी का विलेन रुप भी काफी अच्छा लग रहा है। फिल्म ने वीकेंड पर जहां ताबड़तोड़ कमाई की थी वो सिललिसा मंडे को भी फिल्म ने बरकरार रखा है। अब Sacnilk ने मंडे के ट्रेड आंकड़े जारी कर दिए हैं। 'टाइगर 3' ने दूसरे मंडे को भी दमदार कमाई की है।
'टाइगर 3' ने 16वें दिन किया तूफानी कलेक्शन
Sacnilk ने जो 16वें दिन के नंबर्स जारी किए हैं उसके अनुसार फिल्म हर दिन खुद को साबित करने में कामयाब हो गई है। फिल्म के मंडे यानी 27 नवंबर 16वें दिन 2.60 करोड़ का महाकाय कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 273.8 करोड़ हो गई है।
'टाइगर 3' अब चंद दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार लेगी। इसके बाद फिल्म अपने प्रोफिट के लिए कमाएगी। दिसंबर में एनिमल को टक्कर देने के लिए टाइगर 3 एक दम तैयार है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ilF518R
https://ift.tt/ilF518R
November 28, 2023 at 08:22AM
Comments
Post a Comment