Leo Box Office Collection: 'लियो' का बवंडर, 8 दिनों में कमाया 500 करोड़; 'गदर 2', 'जवान' और 'पठान' का गुरूर टूटा
Leo Box Office Collection: 'गदर 2', 'जवान' और 'पठान' के बाद जिस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर रौनक दिखी है, वह है थलापति विजय की 'लियो'। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 6 दिन में वर्ल्डलाइड 500 करोड़ के नजदीक पहुंच चुकी है।
वहीं देशभर में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। और तो और इस फिल्म ने सनी देओल की 'गदर 2' और 'जेलर' को भी पछाड़ दिया है। लेकिन एक सच यह भी है कि 'लियो' की कमाई लगातार गिरती जा रही है। सातवें दिन यानी 25 अक्टूबर को 'लियो' के कलेक्शन में जबरदस्त गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection: 639.76 करोड़ी 'जवान' की लग गई लंका, 50वें दिन मात्र 11 लाख कमाया
सिनेमाघरों में आठ दिनों तक चलने के बाद लियो की कुल कमाई लगभग 275.27 करोड़ रुपये है। दोपहर के शो तक, गुरुवार को फिल्म की कुल तमिल ऑक्यूपेंसी 22.01% नोट की गई। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के छह दिनों के भीतर दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। यह अभी भी रजनीकांत की जेलर से 100 करोड़ रुपये दूर है, जिसने वैश्विक स्तर पर 604 करोड़ रुपये कमाए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Fv7kjal
https://ift.tt/Fv7kjal
October 26, 2023 at 10:27PM
Comments
Post a Comment