Gadar 2 Box Office: 'जवान' ने किया 'गदर 2' का खेल खत्म, 43वें दिन भी कलेक्शन का हुआ बुरा हाल
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) को रिलीज हुए एक महीने से ऊपर का समय हो चुका हैा फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट तो नजर आई है पर फिर भी फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान को टक्कर देती नजर आ रही है। जबकि 2 हफ्तों में ही जवान का हालत खस्ता नजर आ रही है। जवान (Jawan) के चलते गदर 2 की कमाई करोड़ों से लाखों पर पहुंच गई है पर फिर भी फैंस के लिए गदर 2 देखना एक ऑप्शन बना हुआ है, जो कि फैंस को हैरान कर रही है। इसी बीच 43वें दिन यानी 22 सितंबर की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है, जो अब तक की सबसे कम कमाई है।
गदर 2 ने 43वें दिन कमाए बस इतने (Gadar 2 Box Office Collection Day 43)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों को मानें तो गदर 2 ने 43वें दिन केवल 0.25 करोड़ की कमाई की है, जो कि बीते 43 दिनों में सबसे कम है। वहीं अब सनी देओल की फिल्म का भारत में कलेक्शन 522.25 करोड़ हो गया है। जबकि इंडिया ग्रॉस 616 करोड़ और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 681 करोड़ की कमाई पूरी कर ली है।
वीकेंड पर हो सकता है कलेक्शन अच्छा (Gadar 2 Weekend Collection)
6 हफ्तों की कमाई की बात करें तो पहले हफ्ते 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़, तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ और पांचवे हफ्ते 7.28 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि छठे हफ्ते यह 4.72 करोड़ ही कमाई कर पाई है। बता दें, हो सकते हैं इस वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो जाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HK8ZpBi
https://ift.tt/HK8ZpBi
September 23, 2023 at 08:20AM
Comments
Post a Comment