नयनतारा की नाराजगी की खबरों के बीच शाहरुख का 'कुबूलनामा', बोले- 'जवान' में उनका रोल ज्यादा होना चाहिए था
Shah Rukh Khan on Nayanthara: हाल ही में इस तरह की कुछ रिपोर्ट आई हैं जिनमें कहा गया है कि 'जवान' में अपने रोल से नयनतारा खुश नहीं हैं। उनको अपना रोल फिल्म में कम लगा है। इन खबरों के बीच शाहरुख खान ने भी कबूला है कि नयनतारा का रोल ज्यादा होना चाहिए था। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक बातचीत में ये कहा है।
जवान में नयनतारा का स्क्रीन टाइम कम था: शाहरुख
शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्क मी एनेथिंग सेशन किया है। इस दौरान समीना नाम की यूजर ने शाहरुख के लिए लिखा, मुझे सूजी के साथ आजाद का बंधन बहुत पसंद आया। सिंगल मॉम की ये कहानी शानदार थी। जीवन के सभी क्षेत्रों की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए धन्यवाद। शाहरुख ने इस पर जवाब देते हुए लिखा, मुझे भी लगता है कि सिंगल मदर के रोल में नर्मदा की कहानी शानदार थी। ये बदकिस्ती है कि कहानी और दूसरी चीजों की वजह से ज्यादा स्क्रीन समय नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें: Silk Smitha Death Anniversary: जब एक्ट्रेस के दीवाने ने एक लाख में खरीदा उनके दांतों से काटा सेब!
नयनतारा को रोल के लिए मिल रही है काफी तारीफ
एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' में शाहरुख खान और विजय सेतुपति के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा ने अहम रोल निभाए हैं। फिल्म में सभी महिलाओं के किरदार काफी जुझारू दिखाए गए हैं, जिसके लिए मेकर्स की तारीफ हो रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CpdgxNJ
https://ift.tt/CpdgxNJ
September 23, 2023 at 01:23PM
Comments
Post a Comment