Bigg Boss 17 होगा धमाकेदार और रंगीन, पहला टीजर हुआ आउट, सलमान के नए लुक ने भी किया सबको घायल
Salman Khan बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। गुरुवार को बिग बॉस 17 ने अपना पहला प्रोमो टीजर जारी कर दिया है। इस टीज़र को जिसने भी देखा वह बस एक ही चर्चा कर रहा है वो है सलमान खान का नया अवतार। जी हां इस बार शो में सलमान खान अपने नए लुक के साथ नजर आने वाले है।
बिग बॉस 17 के टीजर में सलमान खान का नया अवतार (Bigg Boss 17 Salman Khan)
इस टीजर में सलमान खान कहते हुए नजर आ रहे हैं, "अब तक अपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम - अभी के लिए इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूं"।
कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस दिलचस्प टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने इसे कैप्शन दिया, "इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग। देखिए बिग बॉस17 जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर...
शो की तारीख नहीं हुई रिवील (Salman Khan Bigg Boss 17)
बिग बॉस 17 एक बार फिर अपने नए लुक में फैंस को दीवाना बनाने जा रहा है। बता दें कि प्रोमो के साथ शो के ग्रैंड प्रीमियर में इसकी तारीख नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि 15 अक्टूबर से इसे शुरू किया जा सकता है। कंटेस्टेंट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक कई टीवी सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं।
कहा जा रहा है कि शो में कंवर ढिल्लों भी शो में एंट्री कर सकते हैं। इसके साथ ही खतरों के खिलाड़ी 13 फेम अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान, सुनंदा शर्मा भी बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection: ‘जवान’ का तूफान 8वें दिन हो गया शांत, गुरुवार को दर्शकों के लिए तरसी फिल्म
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2kFr1DB
https://ift.tt/2kFr1DB
September 15, 2023 at 09:20AM
Comments
Post a Comment