Gadar 2 Day 8 BO Collection: गदर 2 ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड, 300 करोड़ के क्लब में कर गई एंट्री
Gadar 2 Day 8 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने पर्दे पर वाकई तूफान ला दिया है। जिस स्पीड से फिल्म कलेक्शन कर रही है ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है। सनी देओल के फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। पहले शुक्रवार का कलेक्शन जोड़कर फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म ने किस दिन कितना कलेक्शन किया है...
Gadar 2 Day 8 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, गदर 2 ने आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 19.5 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 304.13 करोड़ हो गई। इतना ही नहीं हिंदी नेट फिल्म में 300 करोड़ कमाने वाली 'गदर 2' 12वीं फिल्म बन गई है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो गदर 2 ने 369 करोड़ रुपए की कमाई दुनियाभर में कर ली है। जबकि फिल्म का बजट केवल 80 करोड़ का है।
हफ्तेभर की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 11 अगस्त यानी पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था। 12 अगस्त दूसरे दिन 43.08 करोड़ की कमाई की थी। 13 अगस्त यानी तीसरे दिन 51.7 करोड़ कमाए थे। 14 अगस्त चौथे दिन 38.7 करोड़, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 55.40 करोड़ का कलेक्शन किया था। 16 अगस्त छठे दिन 32 करोड़ और 17 अगस्त सातवें दिन 23.28 करोड़ की कमाई करके गदर 2 ने सात दिनों में 284.63 करोड़ की कमाई की है जो कि पठान के बाद दूसरे नंबर पर आता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/84WndFR
https://ift.tt/84WndFR
August 19, 2023 at 08:03AM
Comments
Post a Comment