Gadar 2 Box Office Collection Day 16: ‘गदर 2’ की रफ्तार को फिर लगे पंख, 16वें दिन रचा इतिहास
![](https://new-img.patrika.com/upload/2023/08/27/gadar_2_day_16_nice_collection_8454429-m.jpg)
Gadar 2 Box Office Collection Day 16: सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर बुलेट की रफ्तार ने नोट छाप रही है। हर कोई फिल्म का दीवाना हो गया है। कलेक्शन की बात करे तो बीते कुछ दिनों से फिल्म की रफ्तार भी धीमी पड़ने लगी थी, जिसके बाद बॉक्स ऑफिस पर ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हुई। इसे दर्शकों का प्यार मिला। लेकिन गदर 2 पर आयुष्मान खुराना की फिल्म की कमाई का कोई फर्क नहीं पड़ा। जहां फिल्न वीकडेज में फिल्म एक डिजिट में कलेक्शन कर रही थी वहीं वीकेंड आते ही फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने शनिवार यानी 16वें दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 438.70 करोड़ हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सनी देओल की फिल्म ने 500 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जिसके बाद फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने का इंतजार कर रहे हैं।
सनी देओल की गदर 2 ने 16वें दिन रचा इतिहास
फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। गदर 2 तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही 500 करोड़ से काफी ज्यादा कमाई कर ली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JGaj96E
https://ift.tt/JGaj96E
August 27, 2023 at 08:11AM
Comments
Post a Comment