Gadar 2 Box Office Collection: ‘गदर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर निकल पड़ी लॉटरी, कलेक्शन भी बना हेलीकॉप्टर
Gadar 2 Box Office Collection Day 21: भारत में ‘गदर 2’ धूआंधार कमाई करती नजर आ रही है। रजनीकांत की जेलर, अक्षय कुमार की OMG 2 और आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को पछाड़ चुकी गदर 2 का हर दिन कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। फिल्म रोज कई नए रिकॉर्ड बना रही है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में ‘गदर 2’ 500 करोड़ की कमाई पाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। वहीं रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर चुकी गदर 2 ने 21वें दिन कितनी कमाई की…
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘गदर 2’ ने 21वें दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 481.85 करोड़ हो गया है। वहीं दुनियाभर में यह आंकड़ा 622 करोड़ के करीब पहुंच गया है जबकि वीकेंड पर यह कलेक्शन के बढ़ने की उम्मीद है।
कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर चुकी गदर 2 ने दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी। जबकि 15वें दिन 7.1 करोड़, 16वें दिन 13.75 करोड़, 17वें दिन 16.1 करोड़, 18वें दिन 4.6 करोड़, 19वें दिन 5.1 करोड़ और 20वें दिन 8.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PrQLDcu
https://ift.tt/PrQLDcu
September 01, 2023 at 08:26AM
Comments
Post a Comment