Zindagi na milegi dobara में ऋतिक-कैटरीना ने बर्बाद किए थे करोड़ों के टमाटर, इतने में आ जाए 1 लैंड रोवर कार

https://ift.tt/GlL7bvS

Zindagi Na Milegi Dobara: ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जो कि साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोग आज भी एक इस फिल्म को एक इंस्पायर करने वाली फिल्म मानते हैं।फिल्म के साथ कई ऐसे सीन्स हैं भी हैं जो फैंस के दिलों में आज भी हैं। इन्हीं में से एक टोमाटीना फेस्टिवल था जो फिल्म के गाने 'एक जुनून' में दिखाया गया है। लेकिन इस पूरे गाने को शूट करने के लिए मेकर्स को को एक अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ी थी आईये जानते है कैसे और कितने पैसो में शूट हुआ था टोमाटीना फेस्टिवल…

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा लग गए थे करोड़ों के टमाटर
जहां इस वक्त देश में टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं लोगों में अपने खाने में एक टमाटर इस्तेमाल करने के लिए सोचना पड़ रहा है। वहीं फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में वो टमाटर वाला सीन लोग याद कर रहे हैं। फिल्म में उस समय दिखाए गए टोमाटिना फेस्टिवल में पुर्तगाल से 16 टन टमाटर मंगाने पड़े थे और इसकी कीमत उन्हें करोड़ों में चुकानी पड़ी थी।

मेकर्स ने मंगाए 16 टन टमाटर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने की शूटिंग उसी जगह की गई थी जहां ये फेस्टिवल मनाया जाता है। क्योंकि स्पेन में पके हुए टमाटर मेकर्स को नहीं मिले तो उन्होंने पुर्तगाल से 16 टन टमाटर मंगाए। जिसकी कीमत उन्हें सिर्फ मंगाने की करीब 1 करोड़ रुपए चुकानी पड़ी। इसके लिए बुन्योल शहर को बुक करना पड़ा था।

ब्लॉबस्टर हुई थी फिल्म
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की कहानी दोस्ती पर आधारित है। फिल्म के तमाम सीन्स और जबरदस्त डॉयलाग्स आज भी लोगों के जहन में याद हैं। फिल्म में फरहान अख्तर, अभय देओल, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ और नसीरुद्दीन शाह जैसे तमाम बड़े स्टार्स ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार भी मिला था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f8c4C6e
https://ift.tt/f8c4C6e
July 17, 2023 at 08:20AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट