RARKPK BO Collection Day 2: शनिवार को बढ़ा रणवीर-आलिया की फिल्म का कलेक्शन, दूसरे दिन की इतनी कमाई
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani BO Collection Day 2: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' गुरुवार 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दूसरे दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया, दूसरे दिन का कलेक्सन आ गया है अगर आपको फिल्म देखनी है तो पहले आप भी इस कलेक्शन पर एक नजर डाल लें, आईये देखते हैं…
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे दिन 16.00 करोड़ की कमाई की है। जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन 27.10 करोड़ हो गया है। वहीं फिल्म ने पहला पड़ाव यानी 25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। गौरतलब है कि पहले दिन फिल्म ने 11.10 करोड़ की कमाई की थी जो कि ओपनिंग डे के लिए धीमी रफ्तार थी।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। जबकि फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन शहरों में करते हुए लीड स्टार्स को देखा गया था। वहीं फिल्म के हिट गाने फैंस का ध्यान खींचते हुए दिखे थे। फिल्म अपने बजट की रकम, जो कि 160 करोड़ है। इतना कमा पाती है या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिल्क्स पर रिलीज होने को तैयार है। जिसके लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ul4DLyQ
https://ift.tt/ul4DLyQ
July 30, 2023 at 08:33AM
Comments
Post a Comment