Gadar 2 Trailer Release: सनी देओल ने मचाई गदर,'...अगर वो यहां आ गए तो पाकिस्तान तेरे चिथड़े गिन नहीं पाएगा'
Gadar 2 Trailer : सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है। लंबे इंतजार के बाद फिल्म मेकर्स ने फैंस के इंतजार को खत्म किया और गदर 2 का ट्रेलर रिलीज किया।
ट्रेलर वैसा ही है जैसी उम्मीद की जा रही थी. एक बार फिर तारा सिंह ने पाकिस्तान में घुसकर से उसकी हैसियत दिखा दी है और मचा दिया है लाहौर में खूब गदर (Gadar)।
ट्रेलर रिलीज हो चुका है चलिए बताते हैं फिल्म की कहानी है क्या और ये कैसा है। ट्रेलर का आगाज होता है Crush India की गूंज से जो पाकिस्तान में लग रहे हैं। तो दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल नजर आ रहा है। फिल्म में तारा सिंह का बेटा जीते भारतीय सेना में है जो गलती से सीमा पार पाकिस्तान पहुंच जाता है और उसे वहां की सेना बंदी बना लेती है और टॉर्चर करती है।
बस बेटे को वापस लाने तारा सिंह पाकिस्तान की ओर निकल पड़ता है। इसके बाद मचता है असली गदर। तारा सिंह के एक-एक हथौड़े से गाड़ी पलट जाती है तो पूरे लाहौर में तहलका मच जाता है। बाप-बेटे मिलकर पाकिस्तान को हिला डालते हैं। उस पर बोले गए तारा सिंह के डायलॉग जोश भरने का काम करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Zg6WfM9
https://ift.tt/Zg6WfM9
July 27, 2023 at 01:08AM
Comments
Post a Comment