अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता बनी मां, बेटे को दिया जन्म
Ishita Dutta Vatsal Sheth welcome baby boy: एक्टर इशिता दत्ता और वत्सल शेठ ने बुधवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी के किरदार से तारीफें बटोरने वाली एक्ट्रेस इशिता के मां बनने की खबर मिलने के बाद उनको लगातार बधाईयां मिल रही हैं। डॉक्टर ने कहा कि मां-बच्चा दोनों ठीक हैं और शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
टीवी पर काम करते हुए करीब आए थे इशिता और वत्सल
टीवी शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' की शूटिंग के दौरान इशिता और वत्सल शेठ करीब आए थे। इसके बाद 28 नवंबर, 2017 को दोनों ने शादी कर ली थी। इस साल मार्च में कपल ने इशिता की प्रेग्नेंसी के बारे में जानकारी दी थी। इशिता लगातार अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहीं। इशिता की गोदभराई की रस्म की खबरें भी सोशल मीडिया पर काफी देखी गई थीं। इस दौरान और एक्ट्रेस काजोल और इशिता की बहन तनुश्री दत्ता भी आई थीं।
यह भी पढ़ें: मेरी वीडियो पोर्न साइट पर डाल दी गई, फिर आकर उसे पापा को दिखा दिया, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OyQoJeP
https://ift.tt/OyQoJeP
July 20, 2023 at 08:14AM
Comments
Post a Comment