'ओ स्त्री कल आना....' लौट रही है 'स्त्री 2', हॉरर यूनिवर्स में 'भेड़िया 2' भी शामिल
Stree 2 and Bhediya 2: खत्म हुआ इंतजार, जल्द आ रही है स्त्री। जी हां अगर आप राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी सहित तमाम स्टार्स से सजी फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल का वेट कर रहे थे तो ये इंतजार अब खत्म होने वाला है। प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने 'स्त्री 2' की अनाउंसमेंट कर दी है। इसके साथ ही 'भेड़िया 2' भी अनाउंस कर दी गई है। यानी की अब जल्द ही आपको देखने को मिलेगा एक साथ हॉरर फिल्मों का डबल डोज। क्योंकि श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की फिल्म स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 अब जल्द ही आने वाला है। इसके साथ ही वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया का सीक्वल भेड़िया 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। आपको बता दें कि इन दोनों का एक साथ क्या कनेक्शन हैं तो जान लिजिए कि इन दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था। इन दोनों ही फिल्म को प्रड्यूस करेंगे दिनेश विजान। इस दोनों ही फिल्मों का निर्देशन हॉरर यूनिवर्स के तहत किया जाएगा।
फिल्म स्त्री साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस कॉमेडी-हॉरर मूवी को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया था और दिनेश विजान और राज एंड डीके ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इसमें पंकज त्रिपाठी का भी अहम रोल था। फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक लोगों को बेहद पसंद आए थे। तो वहीं 'भेड़िया' की बात करें तो ये साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसे भी अमर कौशिक ने ही डायरेक्ट किया और प्रोड्यूसर दिनेश विजान थे। फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब आप इस फिल्म को ओटीटी पर भी देख सकते हैं। ये 21 अप्रैल को जियो सिनेमा पर आ रही है।
यह भी पढ़ें: 'ब्लडी डैडी' के पोस्टर की झलक, दमदार लुक में दिखे शाहिद कपूर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WSyuq92
https://ift.tt/WSyuq92
April 13, 2023 at 10:35AM
Comments
Post a Comment