जानें 'बिग बॅास 16' के विजेता एमसी स्टेन की पूरी जर्नी, जीती चमचमाती गाड़ी और इतने लाखों रूपए...

https://ift.tt/iVvsgR2

Bigg Boss 16 Winner MC Stain: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के विजेता का नाम घोषित कर दिया गया है। जहां एक ओर प्रियंका चाहर चौधरी ( priyanka chahar choudhary ) और शिव ठाकरे ( shiv thakre ) के जीतने के अनुमान ज्यादा लगाए जा रहे थे, वहीं रैपर एमसी स्टेन ( rapper mc stain ) बाजी मार गए। 'बिग बॉस 16' की ट्रोफी एमसी स्टेन ने अपने नाम कर ली है। उन्हें 'बिग बॉस 16' की खूबसूरत ट्रॉफी के अलावा 31 लाख 80 हजार रुपए और ग्रैंड आई10 नियोस कार प्राइज के तौर पर मिली है। हालांकि इस शो का विजेता बनना उनके लिए सबसे बड़ा प्राइज है। इस शो ने यकीनन उनकी लोकप्रियता बड़ा दी है।

97839354.jpg

एमसी स्टेन के लिए सफर आसान नहीं था
शो का शुरूआती दौर रैपर एमसी स्टेन के लिए अच्छा नहीं था। वह बिग बॉस के घर पर नहीं रहना चाहते थे। उस दौरान उन्हें बाकी सभी कंटेस्टेंटस से घुलने मिलने बहुत दिक्कत हो रही थी। लेकिन शो के होस्ट सलमान खान ने उनका बहुत होसला बढ़ाया। आज वह बतौक विजेता बिग बॅास के घर से बाहर निकले हैं।

bigg-boss-16-mc-stan.jpg

शिव ठाकरे रहे रनरअप
इसके अलावा शिव ठाकरे रनरअप रहे। आपको जानकर हैरानी होगी कि रिएलिटी शो से लोकप्रियता हासिल करने वाले शिव एक आम आदमी थे। महाराष्ट्र के अमरावती में 9 सितंबर 1989 को जन्मे शिव अमरावती में दूध के अलावा अखबार बेचकर अपना गुजारा करते थे। वह एक डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं। लेकिन बिग बॅास ने उन्हें आज देशभर में लोकप्रिय बना दिया। अब वह एक एक्टर बनने का ख्वाब देखते हैं। शो के तीसरे पायदान पर प्रियंका चाहर चौधरी रहीं। खैर, इस अनाउंसमैंट के साथ अब शो खत्म हो चुका है। लेकिन यकीनन इस शो ने एमसी स्टेन को एक नए स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fp1tyiQ
https://ift.tt/fp1tyiQ
February 13, 2023 at 01:37AM

Comments

Popular posts from this blog

दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'क्या उम्मीद कर रहे हैं...'

जानें कौन हैं शूरा खान; 15 साल बड़े, तलाकशुदा अरबाज खान से की शादी, 21 साल का है बेटा, कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की चर्चा के बीच मलाइका ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट