शुरू हुईं शादी की तैयारियां, दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ, मनीष मल्होत्रा के घर लहंगे का ट्रायल लेने गईं कियारा !
हाल ही सुनील शेट्टी ( suniel shetty ) की बेटी अथिया शेट्टी ( athiya shetty ) और क्रिकेटर केएल राहुल ( kl rahul ) ने शादी रचाई और अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अब मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ( siddharth malhotra ) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ( Kiara Advani ) भी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं, जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।
खबर है कि दोनों 6 फरवरी 2023 को सात फेरे लेंगे। इस जोड़े ने अपने स्पशेल डे के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। वेडिंग सेरेमनी जैसलमेर में करीबी फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के बीच होगी।
बताया ये भी जा रहा है कि सिद्धार्थ-कियारा और उनके सभी मेहमान फेरों से दो दिन पहले जैसलमेर जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा के प्री-वेडिंग फंक्शन्स 4 फरवरी, 2023 से शुरू हो जाएंगे और 5 फरवरी, 2023 को संगीत सेरीमनी हो सकती है।
यह भी पढ़ें- इंसान की चमड़ी से कपड़े बनाकर पहनना चाहती हैं उर्फी जावेद
हालांकि दोनों में से किसी ने भी इनपर मोहर नहीं लगाई है। हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी संग अपने रिश्ते को लेकर बात की थी। उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी हिंट दिया था, जिसके बाद शादी की खबरें और तेज हो गईं।
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन संग तूने मारी एंट्री गाने पर आमिर खान ने किया डांस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EckaDqb
https://ift.tt/EckaDqb
February 01, 2023 at 10:13AM
Comments
Post a Comment