विदेश में छूट्टी मना रहे Kapil Sharma पर आई 7 साल पुरानी मुसीबत, इस चक्कर में कॉमेडियन के खिलाफ हुआ केस दर्ज
इंडस्ट्री के साथ-साथ अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल में कनाडा में अपनी पूरी टीम के साथ एक लाइव शो किया था, जिसकी जानकारी कॉमेडियन ने खुद दी थी. वहां के मौजूद सभी हिंदुस्तानियों ने उनके के लाइव शो में शिरकत की और काफी एंजॉय भी किया. कॉमेडियन समेत उनकी पूरी टीन वेकेशन को काफी एंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच कपिल की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. समाने आ रहीं खबरों की माने तो उनपर कॉन्ट्रैक्ट पूरा न करने का आरोप लगा है.
साथ ही उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया गया है. सामने आ रही खबरों की माने तो, कपिल शर्मा का ये मामला उत्तरी अमेरिका का है, जहां उन पर कॉन्ट्रैक्ट को लेकर उल्लंघन करने का आरोप लगा है. खास बात ये है कि ये आरोप सात साल पुराना है. खबरों की माने तो साल 2015 में कपिल शर्मा ने नॉर्थ अमेरिका में कुछ शोज़ का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसको उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया गया, जिसको कपिल शर्मा की परेशानी अब बढ़ती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: Dharmendra ने Asha Parekh से किया था एक वादा, जिसको निभाने के चक्कर में नीला पड़ गया था एक्टर का शरीर
इस दौरान कॉमेडियन के साथ कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, चंदन, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी मौजूद थे. कपिल शर्मा अपने मजाकिया अंदाज से सभी को खूब हंसाते हैं और इसके लिए ही पसंद भी किए जाते हैं. भले ही उनका शो 'The Kapil Sharma Show' टीवी पर नहीं आ रहा है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग बरकरार है.
यह भी पढ़ें: इन एक्टर्स के साथ 'आशिकी' कर चुकी हैं Shraddha Kapoor, एक ने तो ले लिया था पिता Shakti Kapoor से भी पंगा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AfhvOtY
https://ift.tt/AfhvOtY
July 03, 2022 at 10:17AM
Comments
Post a Comment