क्या Dhaakad फ्लॉप होने के बाद नुकसाने से उबरने के लिए प्रड्यूसर को बेचना पड़ा था ऑफिस? दीपक मुकुट ने बताया सच

https://ift.tt/RAao5t6

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि फिल्म के बुरी तरह से पिटने के चलते 'धाकड़' के प्रड्यूसर दीपक मुकुट को अपना कर्ज चुकाने के लिए ऑफिस तक बेचना पड़ गया, लेकिन तब पता नहीं चल पाया था कि इस बात में कितनी सच्चाई है। अब इसपर दीपक मुकुट ने खुद सामने आकर जवाब दिया है।

हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में दीपक मुकुट ने बताया कि 'ये सब निराधार अफवाहें और गलत खबर है। मैं पहले ही ज्यादातर घाटे से निकल चुका हूं और जो भी बचा है वह आगे वसूल हो जाएगा।'

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने काफी सोच-समझकर और काफी मेहनत से Dhaakad बनाई थी। मुझे पता नहीं कि क्या गलत हो गया लेकिन मैं यह जरूर मानता हूं कि लोगों की अपनी पसंद है। जनता जो चाहती है देखती है और नहीं चाहती तो नहीं देखती। हमारे हिसाब से हमें गर्व है कि हमने एक फीमेल लीड वाली अच्छी स्पाई-थ्रिलर फिल्म बनाई, एक ऐसा जॉनर जिसपर कम ही फिल्में बनाई गई हैं।'

dhaakad

आपको बता दें कि ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन रजनीश घई ( Razneesh Ghai) ने किया था। फिल्म का निर्माण दीपक और सोहेल मकलाई ने किया है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ शाश्वत चटर्जी, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आए थे।

धाकड़ की की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद सुस्त रही। अपने ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 50 लाख रुपये का मामूली बिजनस किया था। फिल्म को लेकर कंगना रनौत को खूब ट्रोल भी किया गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QXt4r9w
https://ift.tt/QXt4r9w
July 06, 2022 at 10:06AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट