Akshay Kumar बॉलीवुड छोड़कर अब राजनीति में आजमाएंगे किस्मत? फ्लॉप फिल्मों से आए परेशान
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी लगातार रिलीज हो रही फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अक्षय की फिल्म 'रक्षा बंधन' और 'राम सेतू' रिलीज होने की लाइन में है, जिनके लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इससे पहले उनकी दो फिल्में इसी साल रिलीज हुईं 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसको लेकर एक्टर थोड़े निराश नजर आए. वहीं अब उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि वो अब अपना लक राजनीति में आजमाने जा रहे हैं.
इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं कि क्या सच में खिलाड़ी कुमार राजनीति में जाने की सोच रहे हैं. वैसे अक्षय के ज्यादातर फैंस उन्हें फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी देखना चाहते हैं, जिसको लेकर अक्षय अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने फैंस के इन सवालों का जवाब दिए. हाल में लंदन के पॉल मॉल में बुक लॉन्च के दौरान उनसे पूछा गया कि 'पॉलिटिक्स को लेकर उनकी असल में क्या प्लानिंग है?', जिसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि 'वो ऐसा कोई फैसला नहीं लेने वाले हैं'. अक्षय ने कहा कि 'राजनीति में तो नहीं हैं लेकिन सिनेमा के जरिए अपना काम करने की कोशिश करते हैं'.
यह भी पढ़ें: Kiara Advani से मिलने के लिए 51 मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ गया फैन, एक्ट्रेस बोलीं - 'बेहद खराब थी उसकी हालत'
जहां उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने को लेकर अपनी बात रखी. वहीं अगर उनकी आने वाली फिल्म 'रक्षा बंधन' के बारे में बात करें तो, ये फिल्म इसी साल अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को आनंद एल राय (Aanand L. Rai) ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद भी किया गया है. फिल्म में भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया जाएगा. फिल्म में एक बार फिर से भूमि पेडनेकर अक्षय के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी. फिलहाल अक्षय अपनी इस फिल्म की प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan ही नहीं इन एक्टर्स के साथ भी रहें Kareena Kapoor Khan के इश्क के चर्चें, SMS तक हो गए थे लीक
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/UakCPyQ
https://ift.tt/UakCPyQ
July 06, 2022 at 10:28AM
Comments
Post a Comment