Johnny Depp ने जीता मानहानि केस, अब एक्स-वाइफ Amber Heard को भरना होगा 1.5 अरब का मुआवजा

https://ift.tt/lbEetLn

हॉलिवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' सीरीज एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) ने हाल में अपनी एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) से मानहानि केस जीत गए हैं. इस मुकदमे में कार्ट में मौजूद जूरी ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस केस के लिए अब उल्टा एम्बर हर्ड को 1.5 अरब का मुआवजा चुकाना होगा. दरअसल, जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि केस दायर किया था, जिसको वो जीत चुके हैं. जूरी ने अपना फैसला सुनाते हुए कई बातें कहीं.

जूरी फैसला सुनाते हुए कहा कि 'जॉनी कोर्ट में ये साबित करने में सफल रहे कि एंबर ने उन्हें बदनाम किया'. साथ ही जूरी ने कहा कि 'उन्हें भी हर्जाने के तौर पर 2 मिलियन डॉलर देने का फैसला सुनाया गया है'. जूरे के फैसले के मुताबिक अब जॉनी डेप को एम्बर हर्ड की ओर से इसके मुआवजे के तौर पर 15 मिलियन डॉलर यानी 1.5 अरब का मुआवजा मिलेगा. इससे पहले एंबर हर्ड ने कोर्ट रुम में सभी के सामने रोते हुए जॉनी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके बाद जॉनी की ओर से एंबर पर मानहानि का केस दर्ज किया गया था.

यह भी पढ़ें: Brahmastra के टीजर में Shah Rukh Khan के लुक को देख फैंस हुए सरप्राइज!


वहीं जब जूरी ने अपना फैसला सुनाया तब जॉनी डेप कोर्ट रूम में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी एक्स-वाइफ अंबर हर्ड कोर्ट रुम में मौजूद थी. जैसे ही फैसले की घोषणा की गई उसके तुरंत बाद ही जॉनी डेप ने अपने फेसबुक अकाउंट अपना एक बयान पोस्ट किया. बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड, दोनों साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'द रम डायरी' (the rum diary) की शूटिंग के दौरान मिले था, जिसके बाद दोनों ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2015 में दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, शादी के लगभग दो साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने 'सम्राट पृथ्वीराज' की टीम के साथ प्रमोशन करने से क्यों किया इनकार?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0DnA3t2
https://ift.tt/0DnA3t2
June 02, 2022 at 10:24AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट