तलाक की खबरों के बीच चारु असोपा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दूरी नहीं बल्कि कम बातचीत रिश्तों को खत्म कर देती है'
शादी से पहले राजीव और चारु ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और सात फेरे लेने के बाद दोनों की जिंदगी में कुछ दिन तक सब ठीक चलता रहा। इसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आनी शुरू हो गईं। हालांकि दोनों ने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों तलाक ले लेंगे। इसका इशारा दोनों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए किया है, लेकिन अब चारु असोपा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने रिश्तों में आ रही खटास पर चुप्पी तोड़ी है।
उनकी पोस्ट में लिखा नजर आया, "दूरी कभी भी रिश्ते को खत्म नहीं करती है। लेकिन बातचीत की कमी और देर में जवाब देना, रिश्ते को खत्म कर देता है।" चारु असोपा ने इन सबके बीच अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह लहंगा पहनकर फोटोशूट कराती नजर आईं।
इस पोस्ट के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर लेना शुरू कर दिया। लोग उनकी पोस्ट पर उल्टे सीधे कमेंट करने लगे।
एक यूजर ने चारु असोपा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "सबसे ज्यादा नासमझ कपल...।"
वहीं दूसरे यूजर ने सवाल किया, "आपने अपने पति की सारी फोटोज क्यों डिलीट कर दी।"
एक यूजर ने उन्हें ताना मारते हुए लिखा, "क्या आप लोगों के लिए हर महीने ब्रेकअप और पैचअप करना ट्रेंड बन गया है?"
हाल ही में खबर आई थी कि दोनों इलग होने वाले हैं। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी गई कि पहले दिन से ही दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं थीं। कंपैटिबिलिटी का मुद्दा बार-बार इनके रिश्ते में लड़ाई की वजह बना। हर बार दोनों ने अपने मुद्दों को सुलझाया, लेकिन इस बार मसला ऐसा उलझा है कि परिवार भी बीच में आकर उनकी चीजों को सुलझाने की कोशिश में लगा रहा, लेकिन कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद चारु और राजीव ने जाहिर तौर पर अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है और कानूनी रास्ता अपना लिया है।
आपको बता दें कि चारु ने राजीव सेन से 2019 में शादी रचाई थी, जो एक बिजनेसमैन, कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई भी हैं। शादी के दो साल बाद 1 नवंबर 2021 को कपल बेटी ज़ियाना के पेरेन्ट्स बने हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/V74qxJF
https://ift.tt/V74qxJF
June 24, 2022 at 10:41AM
Comments
Post a Comment