'BJP से लेकर समोसा क्रिटिक्स तक नहीं बचा पाई फिल्म', Akshay Kumar को ट्रोल करने में एक्टर नहीं छोड़ रहे कोई कसर, यूजर्स बोले - 'अब बस हुआ'
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) 3 जून को रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस बेहद बुरी तरह फ्लॉप रही. इससे पहले भी अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन अक्षय कुमार अब इन फिल्मों को पीछे छोड़ आगे बढ़ गए हैं और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो चुके हैं, जिनकी शूटिंग चल रही है. इन फिल्मों में उनकी 'राम सेतू', 'रक्षाबंधन' और 'गोरखा' जैसी फिल्में शामिल है. इससे पहले अक्षय की इस फिल्म के फ्लॉप की आकाशवाणी करने वाले एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स केआरेक (KRK) उनको ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
केआरके लगातार अक्षय को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. वहीं उनकी फिल्म फ्लॉप होने के बाद से लेकर अब तक वो अक्षय कुमार के लिए कई ट्विट्स कर चुके हैं, जिसमें वो ये बात कई बार जाहिर कर चुके हैं कि उन्होंने ये पहले ही बता दिया था कि ये फ्लॉप होगी. इसके अलावा भी वो लगातार अक्षय कुमार की सिटीजनशिप को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. वहीं हाल में उन्होंने अक्षय कुमार और उनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के लिए एक और ट्वीट किया है, जिसमें वो कहते हैं उनकी फिल्म को फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा पाया.
यह भी पढ़ें: 'उसने हमें उल्लू बना दिया', TMKOC में 'दयाबेन' की वापसी पर झल्लाए 'जेठालाल' Dilip Joshi
कुछ उनके पक्ष में बोल रहे हैं तो कुछ उनको जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि 'आपने बोला था कि 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' सुपर फ्लॉप होगी, लेकिन दोनों न्यूज ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हो गई और 'राधेश्याम' का पेड रिव्यू किया था वो ही फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई. आप कैसे क्रिटिक है'. वहीं एक और यूजर लिखता है कि 'भाई आपने #कलंक #हीरोपंती2 का प्रमोशनल किया था, लेकिन वो सुपर डिजास्टर निकलीं. साथ ही आप #बाहुबली2 #दंगल #पुष्पा #Rrr #Kgf2 के खिलाफ बहुत सारी नेगेटिव बातें क, लेकिन सब ब्लॉकबस्टर हो गई'.
यह भी पढ़ें: Bollywood को हिट होने के लिए अब लेना पड़ रहा है रीमेक का सहारा? हर साल में रिलीज होती है एक 'कार्बन कॉपी'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dxtTB5O
https://ift.tt/dxtTB5O
June 18, 2022 at 10:56AM
Comments
Post a Comment