'Aashram 4' में होगी नाना पाटेकर की एंट्री? प्रकाश झा की सीरीज में निभाएंगे ये खास रोल
खबरों के मुताबिक चौथी किस्त में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। अभी तक कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही थी, लेकिन अब नाना पाटेकर ने खुद ही अपने कमबैक प्रोजेक्ट को लेकर मुंह खोल दिया है। उन्होंने बताया है कि वह प्रकाश झा की वेब सीरीज के जरिए वापसी करने जा रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि क्या ये वेब सीरीज आश्रम होगी, लेकिन आपको बता दें कि ये आश्रम नहीं बल्कि बत्ती होगी।
लाल बत्ती एक सोशियो पॉलिटिकल वेब सीरीज होगी और इस सीरीज के जरिए नाना पाटेकर और प्रकाश झा फिर एक बार साथ नजर आएंगे।
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर नाना पाटेकर ने खुद इस सीरीज की बात कुबूल की। एक्टर ने कहा हां मैं वो सीरीज कर रहा हूं। लाल बत्ती एक ऐसी वेब सीरीज है जो कि राजनीति के काले पन्नों को उजागर करेगी। इस सीरीज में नाना पाटेकर एक राजनेता का किरदार निभाते नजर आएंगे।
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश झा और नाना पाटेकर ने हाथ मिलाया हो इससे पहले भी दोनों ने साथ काम किया है। इससे पहले फिल्म 'राजनीति' में दोनों ने साथ काम किया था। साल 2010 में आई इस फिल्म में रणबीर कपूर, अजय देवगन, नसीरुद्दीन शाह, मनोज बाजपेयी और कटरीना कैफ अहम किरदार निभाते नजर आए थे।
बात करें Aashram 4 की तो सीजन 4 का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें बॉबी देओल खुद को भगवान बता रहे हैं। वहीं त्रिधा चौधरी की थोड़ी सी झलक गई है। इसके साथ इसमें कुछ ट्विस्ट भी नजर आ रहा है। ये ट्विस्ट ये है कि पम्मी बाबा के आश्रम में वापस आ गई हैं और बाबा के जाल में फंसी दिख रही हैं। ये उसकी कोई चाल है या वाकई वह बाबा के चुंगल में फंस गई हैं। इस बड़े सवाल के साथ आश्रम 4 का टीजर वीडियो फैंस को देखने को मिलता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Vz7G2Kk
https://ift.tt/Vz7G2Kk
June 18, 2022 at 10:09AM
Comments
Post a Comment