मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ? एक्ट्रेस की इन तस्वीरो को देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा

https://ift.tt/ZVPBGqu

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने पिछले दिसंबर में विक्की कौशल से शादी की। कैटरीना को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया, जिसके बाद गर्भावस्था की अफवाहें उड़ने लगीं। 'बैंग बैंग' एक्ट्रेस के कई वीडियो हाल ही में ऑनलाइन सामने आए, जिसमें वह एक मैचिंग दुपट्टे के साथ ढीले पेस्टल गुलाबी सूट में नजर आ रही थीं। कैटरीना जिस तरह से दुपट्टे से अपना पेट ढकने की कोशिश कर रही थीं और जैसे वो थोड़ी धीमी स्पीड से चल रही थीं

नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या एक्ट्रेस गर्भवती हैं। एक यूजर ने लिखा, "मम्मी जल्द बनने वाली हैं! कैटरीना के बच्चे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।" दूसरे ने साझा किया, "वह गर्भवती लग रही है! हे भगवान!"। एक तीसरे व्यक्ति ने लिखा, "मुझे लगता है प्रेग्नेंट हैं।"

kai.jpg

दरअसल ये वीडियो कैटरीना का मुंबई एयरपोर्ट का है जिसमें कैफ लूज कुर्ते प्‍लाजो और दुपट्टा कैरी हुईं हैं। वहां मौजूद पैपराजी ने कैटरीना के इस लुक का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद फैंस बोल रहे हैं कि कैटरीना प्रेगनेंट हैं। कैटरीना कैफ इन दिनों 'टाइगर 3'और 'मैरी क्रिसमस की शूटिंग में व्‍यस्‍थ हैं। इन्‍हीं फिल्‍मों की शूटिंग से लौटते हुए कैटरीना स्‍पॉट हुईं। कैटरीना माथे पर लाल गोल बिंदी लगा रखी थी और पिंग ड्रेस और फ्लैट वैली में बड़े आराम और संभल कर चलती नजर आईं। कैटरीना बेहद खूससूरत नजर आ रही है लेकिन फैंस को कैटरीना के ड्रेसअप और चलने की स्‍टाइल से लग रहा कैफ प्रेगनेंट हैं।

बता दें कैटरीना और एक्‍टर विक्‍की कौशल ने राजस्‍थान के एक पैलेस में दिसंबर 2021में राजशी अंदाज में शादी की थी। कैटरीना और विक्‍की अपने हनीमून पर मालदीव गए थे। हाल ही में कैटरीना ने एक बाद एक अपनी विक्‍की के साथ बीच पर छुट्टियां मनाते हुए फैंस की खूब वाहवाही बटोरी। शादी के बाद भी कैटरीना काफी सादगी से रहती हैं जो उनकी खूबसूरती को और चार चांद लगाती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iLtxe0u
https://ift.tt/iLtxe0u
April 15, 2022 at 12:02AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट