शाहिद कपूर ने बेटे जैन कपूर संग शेयर की क्यूट फोटो, फैंस ने की कमेंट्स की बोछार
फिल्मी सितारों के बच्चों की तस्वीरों को लेकर उनके फैन्स में काफी उत्सुकता रहता है। यही वजह है कि फोटोग्राफर्स स्टार किड्स के फोटो खींचने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में यदि फिल्म स्टार खुद ही अपने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करे तो उसकी चर्चा होना लाजमी है।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एक लविंग और केयरिंग पिता हैं और इस बात का सबूत हम सभी ने सोशल मीडिया पर इनकी पोस्ट के जरिए देखा भी है। एक्टर सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं। हाल ही में शाहिद की बहन सना कपूर की शादी हुई है। इस दौरान की कई पोस्ट्स शाहिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। बेटे जैन कपूर, बेटी मीशा कपूर और पत्नी मीरा राजपूत संग सेलिब्रेशन के दौरान के फोटोज और वीडियोज शाहिद ने शेयर किए हैं।
शाहिद कपूर की सौतेली बहन सनाह कपूर और मयंक पाहवा की शादी में एक्टर के बच्चों मीशा कपूर और ज़ैन कपूर ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी। मीशा जहां अपनी मां मीरा की तरह ट्रेडिशनल आउटफिट में जच रही थीं, वहीं ज़ैन भी अपने पिता शाहिद की कॉपी लग रहे थे।
ब्लैक कलर का कुर्ता, ब्लैक जैकेट और सफेद पायजामा पहने शाहिद इस आउटफिट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। हैंडसम पिता के क्यूट बेटे ज़ैन ने भी लगभग ऐसी ही ड्रेस पहन रखी है। शाहिद ने चेहरे पर प्यारी से मुस्कान लिए घुटनों पर बैठकर जब अपने बेटे ज़ैन को गोद में उठाया और उसी समय कैमरे ने क्लिक किया।
यह भी पढ़ें: ये हॉलीवुड सेलेब्स नहीं है सोशल मीडिया पर मौजूद, जानिए इसके बारे में क्या है उनकी राय
शाहिद ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारे पास मेरा दिल है और तुम इसे जानते हो।' शाहिद और पत्नी मीरा राजपूत ने इससे पहले वेडिंग वेन्यू से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं। मीरा ने लहंगा पहनने हुए अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सोलो तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पांच साल की बेटी मीशा की भी झलक दिखाई जो सलवार सूट में नजर आईं।
बात करें शाहिद के वर्कफ्रंट की तो शाहिद कपूर आजकल अपनी आगामी फिल्म 'जर्सी' को लेकर भी सुर्खियों में आए हुए हैं। इस फिल्म में इनके साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। वैसे तो यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ओमिक्रॉन के चलते इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: जानिये कितने संपत्ति की मालकिन है तब्बू, 30 साल की उम्र में किया था 64 साल के शख्स संग रोमांस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YAbpguX
https://ift.tt/YAbpguX
March 05, 2022 at 11:32PM
Comments
Post a Comment