https://ift.tt/j5GBEfx सबा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते हुए पोस्ट्स शेयर करती नजर आती हैं। फैमिली मेंबर्स के कई थ्रोबैक वीडियोज भी यह शेयर करती हैं। 8 मार्च को सबा ने पटौदी वुमन का एक मॉन्टाज शेयर किया, जिसका वीडियो फैन्स द्वारा खूब देखा गया। इस वीडियो पोस्ट को देखने के बाद लोग भड़क गए और सैफ अली खान के एक्स वाइफ अभिनेत्री अमृता सिंह के बारे में पूछने लगे। इंटरनेशनल विमेंस डे के अवसर पर इंस्टाग्राम पर सबा ने अपनी बहन सोहा, मां शर्मिला और भाभी करीना कपूर खान सहित अपने परिवार की सभी महिलाओं के लिए रील शेयर की। सबा ने लिखा, 'हैप्पी वुमन्स डे, 8.3.2022। यह पोस्ट उन महिलाओं के लिए है जो बदलाव लेकर आई हैं, मजबूत हैं, ह्यूमर और ह्यूमैनिटी से भरी हैं। आज हम आप सभी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज और हर रोज करेंगे। फैमिली, फ्रेंड्स और इस वीडियो से जो लोग मिसिंग हैं, आप सभी के लिए यह दिन है जो सभी को मजबूत बनाता है। मजबूत रहिए।' फैन्स को सबा की यह पोस्ट काफी अच्छी लगी, लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने अमृता सिंह के इस वीडियो में न होने पर सवाल खड़े किए। एक यूजर...