अपनी इस एक गलती की वजह से बन गए विलेन, हीरो बनने का सपना लेकर आए थे प्रेम चोपड़ा

https://ift.tt/IpNZX5l

प्रेम चोपड़ा की गिनती बॉलीवुड के उन खूंखार विलेन्स में होती है, जिन्हें ऑडियंस असल विलेन समझने लगी थी। प्रेम चोपड़ा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें देखते ही लोग अपनी पत्नियों को छुपा लिया करते थे। लेकिन फिल्मों में विलेन बनने के पीछे भी प्रेम चोपड़ा का एक खास किस्सा है।

प्रेम चोपड़ा ने लगभग 380 फिल्में की है और हर फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नाम और शौहरत दोनों कमाई है। बेशक फिल्मों में वो विलन का किरदार निभाते रहे हों, लेकिन उनका सपना हमेशा से हीरो बनना था। हालांकि उनके माता पिता उन्हें डॉक्टर या आईएएस ऑफिसर बनाना चाहते थे।

prem_chopra_1.jpg


प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "बाकी एक्टर्स की तरह मैं भी शुरुआत में हीरो बनना चाहता था। कुछ पंजाबी फिल्मों में मैंने बतौर हीरो काम भी किया और वे पसंद भी की गईं, लेकिन हिंदी सिनेमा में मैंने जिन फिल्मों हीरो या सेंट्रल कैरेक्टर के तौर पर काम किया, वे फ्लॉप रहीं। अगर आपकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं तो इंडस्ट्री में ज्यादा मौके नहीं मिलते। मुझे निगेटिव रोल ऑफर हुए और मैंने उन्हें स्वीकार किया। दिलचस्प बात यह है कि इन रोल्स का जादू ऑडियंस पर चल निकला।"

prem_chopra_2.jpg


उन्हें फिल्म 'वो कौन थी?' में विलेन का रोल ऑफर हुआ। इस ऑफर को प्रेम चोपड़ा ने स्वीकार कर लिया। फिल्म 'वो कौन थी?' साल 1964 की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई और दर्शकों ने विलेन के किरदार में प्रेम चोपड़ा को काफी पसंद किया। फिर एक दिन किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग करते हुए महबूब खान प्रेम चोपड़ा से मिले। प्रेम चोपड़ा से मिलने के बाद महबूब खान ने उन्हें डांटा और कहा कि उन्होंने सब कुछ खराब कर दिया।

यह भी पढ़ें: भारत के पूर्व राष्ट्रपति के वंशज है आमिर खान, शाहरुख खान से लगा रखी है ये उम्मीद

prem_chopra_3.jpg


उन्होंने कहा की तुमने फिल्म 'वो कौन थी?' में इतना अच्छा विलेन का किरदार निभाया है कि वो दर्शकों के दिलों पर छप गई है। अब तुम यही करो, इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। इसके बाद से प्रेम चोपड़ा फिल्मों में विलेन के किरदार करने शुरू कर दिए।

prem_chopra_4.jpg


प्रेम चोपड़ा ने 'शहीद', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'दो रास्ते', 'कटी पतंग', 'दो अनजाने', 'जादू टोना', 'काला सोना', 'दोस्ताना', 'क्रांति', 'फूल बने अंगारे' जैसी फिल्मों में काम किया है, जिनके लिए वो हमेशा याद किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 'राम तेरी गंगा मैली' में बोल्ड सीन करने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी 35 साल बाद दिखती हैं ऐसी, दाऊद के साथ दिखने के बाद हो गया था करियर बर्बाद



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q0hTjPR
https://ift.tt/Q0hTjPR
February 25, 2022 at 10:28PM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट