जब नशे में धुत मंगेतर ने पूजा भट्ट की कर दी थी पिटाई, करवानी पड़ी थी सर्जरी
बॉलीवुड की कई घटनाएं हैं जिसके बारे में जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे. असल में लाइट, कैमरा और एक्शन के बीच चमचमाती जिंदगी में कई बार स्टार्स ऐसे दौर से भी गुजरते हैं, जिसकी सपने में भी शायद कोई कल्पना ना करे। ऐसा ही कुछ आलिया भट्ट की बड़ी बहन, एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट के साथ भी हो चुका है। पूजा भट्ट की पहचान एक बोल्ड महिला की है. वो हर मुद्दे पर पर अपनी बात रखती हैं, लेकिन एक ऐसा समय था जब पूजा भट्ट के साथ एक एक्टर ने मारपीट की थी।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का अफेयर सालों पहले एक्टर रणवीर शौरी के साथ था। जिस्म फिल्म के दौरान दोनों करीब आए और साथ में लिव इन में रहने लगे। यह रिश्ता पूजा भट्ट के परिवार को नहीं पसंद था। इसी दौरान एक बार दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। दोनों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा हुई थी कि हाथापाई की नौबत आ गई। रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट को इस कदर पीटा था कि वो चोटिल हो गई थीं।
हालांकि इस मामले में रणवीर शौरी ने बाद में सफाई दी और कहा कि पूजा भट्ट खूब शराब पीतीं थीं और काफी हिंसक हो जाती थीं। कुल मिलाकर दोनों तरफ से इस रिलेशनशिप की खूब छीछालेदर हुई और इस अफेयर का अंत हो गया। इसके अलावा रणवीर शौरी ने पूजा भट्ट के एक्स हस्बैंड मनीष मखीजा की तस्वीर को लेकर कहा था कि, “फोटो में दिख रहा दूसरा शख्स तब तक मेरा बेस्ट फ्रेंड हुआ करता था जब तक वो घटना नहीं घटी थी। इसके बाद उसने पाला बदला और पूजा से शादी कर ली। ये सारे रिश्ते मैन्यूप्लेटिव होते हैं।” बता दें पूजा भट्ट की तरह रणवीर शौरी भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-देवानंद की अधूरी मोहब्बत, काले कोट पर लगा बैन! मशहूर हैं ये दिलचस्प किस्से
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9jtUSiy
https://ift.tt/9jtUSiy
February 24, 2022 at 07:51PM
Comments
Post a Comment