किस करने से पहले नेहा धूपिया ने 5 बार धुलवाए को-एक्टर के हाथ, कपिल शर्मा ने किया खुलासा
'द कपिल शर्मा शो' एक ऐसा एंटरटेनिंग शो है, जहां हर हफ्ते अलग-अलग सेलेब्स की महफिल सजती है। कपिल के शो में हर वीकेंड सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करने आते हैं और कॉमेडियन के साथ जमकर मस्ती मजाक भी करते हैं। इस हफ्ते शो में बॉलीवुड की 2 गॉर्जियस डीवा नेहा धूपिया और यामी गौतम नजर आने वाली हैं। दोनों अपनी फिल्म 'ए थर्सडे' को प्रमोट करती नजर आएंगी। इस शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें नेहा धूपिया के बारे में खुलासा होता है कि उन्होंने एक को-एक्टर को किस करने से पहले 5 बार उनका हाथ धुलवाया था।
प्रोमो की शुरुआत होती है नेहा धूपिया और यामी गौतम की धमाकेदार एंट्री से। एंट्री के बाद बातों ही बातों में कपिल शर्मा ने नेहा धूपिया की किस से जुड़ा किस्सा शेयर किया और कपिल ने बताया कि-एक दफा नेहा धूपिया ने अपनी फिल्म 'दस कहानियां' में अपने को-स्टार को किस करने से पहले उनके हाथ पांच बार धुलवाए। कपिल ने कहा इन्होंने उनके हाथ पांच बार धुलवाए, भाई ये कितना ध्यान रखती हैं अपने हाइजीन का। नेहा ने रिएक्ट करते हुए कहा मैं शादीशुदा हूं और अब ऐसे रोल बिल्कुल नहीं करती।
बात करें फिल्म 'ए थर्सडे' की यह फिल्म हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस होटस्टार पर रिलीज हुई है। इस फिल्म का निर्देशन बेहजाद खंबाटा ने किया है। इस फिल्म में 'ए थर्सडे' यामी गौतम ने एक रेप विक्टिम का रोल प्ले किया है, जो एक एनजीओ को देने के लिए सरकार से 5 करोड़ रुपये का डिमांड करती है। इसके लिए उन्होंने 16 बच्चों को किडनैप कर लिया है।
यह भी पढ़ें: जब अचानक हवा में उड़ने लगी राज कपूर की टैक्सी, सच्चाई जानकर हो गए थे हक्के बक्के
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Rz4TJh2
https://ift.tt/Rz4TJh2
February 20, 2022 at 08:50PM
Comments
Post a Comment