नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ इंटीमेट सीन्स के लिए इस 18 साल छोटी एक्ट्रेस ने खुद ही कराया कई रीटेक

https://ift.tt/hBs1xEL

फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में पहली बार अंतरंग दृश्यों की शूटिंग करने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना था कि इन दृश्यों के फिल्मांकन के दौरान वह थोड़ा नर्वस थे और अक्सर चौकस रहा करते थे। तो वहीं मॉडल बिदिता बाग ने अपनी पहली ही इस फिल्म में इतने बोल्ड सीन दिए की सेंसर बोर्ड ने इसे आठ कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया था।

फिल्म की एक्ट्रेस बिदिता बाग ने इसके इंटीमेट सीन के बारे में कई बातें बताईं थीं। मुंबई मिरर ‌को दिए इंटरव्यू में बिदिता ने कहा, 'फिल्म में मेरा किरदार फुलवा का है। जो बहुत ही सीधी-सादी ओर क्यूट लड़की है। इंटीमेट सीन में फुलवा की बोल्डनेस उभर कर नहीं आ रही थी। इसलिए मैंने डायरेक्टर से कई बार रीटेक करने को कहा। क्योंकि मैं नवाज यानी एक पर्फेक्‍शनिस्ट के साथ काम कर रही थी इसलिए मेरा शॉट भी पर्फेक्ट होना चाहिए था।'

bidita_nawazuddin.jpg


बिदिता ने आगे बताया, 'जब दो एक्टर्स कैमरा के सामने किस करते हैं तो ‌उसका रियल दिखना जरूरी है। कुछ भी फेक नहीं लगना चाहिए।' ये बिदिता की नवाज के साथ पहली फिल्म थी। इसके पहले बिदिता ने कभी कोई इंटीमेट सीन नहीं किया था।

babu_2.jpg


बिदिता ने बताया कि इस फिल्म में काम करने का फैसला उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद लिया। उन्होंने बताया कि फिल्म के दूसरे दिन ही नवाज और बिदिता बाग के बीच इंटीमेट सीन शुट हुए, तब तक वो एक दुसरे को सही से जानते भी नहीं थे।

babu_1.jpg


फिल्म के बारे में बात करते हुए नवाज ने कहा कि भारत की संस्कृति 5 हजार साल पुरानी है और यहां सेक्स को टैबू नहीं माना गया है। कालिदास जैसे भारतीय लेखकों ने जिस तरह से प्यार को परिभाषित किया है वैसा आज के लेखक नहीं कर सकते। सेंसर बोर्ड के रवैये पर सवाल उठाते हुए नवाज ने कहा कि इंटरनेट के इस दौर में जब सबकुछ दर्शकों के हाथ में उपलब्ध है तो फिल्मों के सीन पर कट लगाना हास्यास्पद है।

यह भी पढ़ें: किस करने से पहले नेहा धूपिया ने 5 बार धुलवाए को-एक्टर के हाथ, कपिल शर्मा ने किया खुलासा

buau_3.jpg


आपको बता दें, बिदिता ने ये इंटीमेट सीन नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्माए हैं, जो उनसे उम्र में 18 साल बड़े हैं। नवाज 43 के हैं और बिदिता सिर्फ 25 की। नवाजुद्दीन की इस फिल्म में लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें: जब 50 साल का एक आदमी करने लगा माधुरी दीक्षित से गोद लेने की जिद्द, बहुत ही मजेदार है ये किस्सा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/zTDjypC
https://ift.tt/zTDjypC
February 20, 2022 at 10:57PM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट