जब सलमान खान के सवाल पर भड़क गई थीं जरीन खान, बोली मैं कोई बंदर नहीं हूं
एक्ट्रेस जरीन खान का लेटेस्ट वीडियो चर्चा में है। वजह है उनका बेबाक जवाब देने का अंदाज हाल ही में जरीन खान ने सलमान खान से जुड़े सवाल पर खुलकर जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने सलमान खान से जुड़ी कई अफवाहों को विराम भी लगाया है। बता दें कि साल 2010 में आई फिल्म वीर में दबंग खान ने ही एक्ट्रेस को लॉन्च किया था। इसी सिलसिले में उन्हें कई बार घेर लिया जाता है, लेकिन वे कभी भी चुप रहना पसंद नहीं करती हैं। हाल ही में जरीन खान ने कुछ ऐसी बात कही है, जिसके बाद तो लोग हैरान दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल जरीन के करियर के लिए सलमान हमेशा साथ रहे हैं, लेकिन जरीन के बोल इस वाक्य से एक दम हटके हैं। इन सभी बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए जरीन खान कहती हैं कि वह कोई बंदर नहीं बन सकतीं जो हमेशा उनके और उनके भाइयों के पीठ पर रहे। एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुलकर कई बातों का विरोध किया है।
हालांकि इंटरव्यू के दौरान वे इंडस्ट्री को लेकर काफी पॉजिटिव नजर आई हैं। वे कहती हैं कि वे काफी बदली हैं। जब आप ए-लिस्टर का हिस्सा नहीं होंगे तो लोग आपका इंतजार नहीं करेंगे। इसके आगे वे कहती हैं कि लोगों का अभी भी मानना है कि सलमान खान मेरी मदद करते रहे हैं। हालांकि मैं सलमान का शुक्रिया करती हूं क्योंकि उन्होंने मुझे इंडस्ट्री में घुसने का मौका दिया, लेकिन मेरा संघर्ष तब शुरू हुआ जब मैं इंडस्ट्री का हिस्सा बनी।
यह भी पढ़ेंः जब मुमताज ने शम्मी कपूर के साथ काम न करने की खा ली थी कसम
वे कहती हैं कि सलमान काफी अच्छे इंसान हैं, लेकिन वे काफी बिजी रहते हैं। मैं हर छोटी बात के लिए उनके और उनके भाइयों की पीठ पर बंदर बनकर नहीं रह सकती। इस कड़ी में वे आगे कहती हैं कि लोग सोचते हैं कि आज जो भी मैं काम कर रही हूं वह सलमान खान की वजह से हो रहा है, जबकि इसमें सच्चाई नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tQEPG3
https://ift.tt/3tQEPG3
January 22, 2022 at 11:22PM
Comments
Post a Comment