मौत मुबारक हो मीना, ये दुनिया आप जैसे लोगों के लिए नहीं है’ नरगिस ने क्यों कही थी ऐसी बात, जानें- वजह

https://ift.tt/3GOVVbg

मशहूर अभिनेत्री मीना कुमारी को उनके पूरे 33 साल के शानदार करियर के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने अपने करियर के लिए सब कुछ किया हैं। वह एक बेहद ही शानदार अभिनेत्री थी। बात करें उनके निजी जीवन की तो वह भी चर्चा में बना रहता था। लेखक कमल आरोही के साथ शादी से वो बिलकुल भी ख़ुश नहीं थी। साथ ही धर्मेंद्र असफल रिश्ते के कारण भी वह सुर्ख़ीयों में बनी रहती थी।

मीना कुमारी की मृत्यु 1972 में हुई थी। उनकी आख़िरी समय में उनके अंतिम संस्कार के दौरान उनकी दोस्त नरगिस दत्त उन्हें श्रद्धांजलि देने आयी थी। उस वक़्त उनकी दोस्त नरगिस ने कहा था ‘मीना मौत मुबारक हो’। साथ ही नरगिस ने उनके मृत्यु के बाद एक पत्र भी लिखा था। वह पत्र उर्दू पत्रिका में भी प्रकाशित हो चुका हैं। जिसमें उन्होंने अपने क़रीबी रिश्तों को दर्शाया था।

नरगिस ने अपने इस पत्र में सुरुवात ही में लिखा था ‘ आपकी मृत्यु पर बधाई मैंने पहले कभी ये नहीं कहा’। वीना ने साथ ही यह भी लिखा था कि आपकी बड़ी बहन आपको आपकी मृत्यु पर बधाई देती है और आपसे इस दुनिया में फिर कभी क़दम न रखने को कहती हैं। यह जगह आप जैसे लोगों के लिए कभी बनी नहीं थी। उन्होंने इस पत्र में यह भी लिखा था कि उनकी दोस्ती मीना के साथ कैसे हुई और कब हुई।

उन्होंने लिखा था शूटिंग के दौरान मेरे पति सुनील दत्त ने मुझे बच्चों के साथ सेट पर आमंत्रित किया था मैं वहीं मीना से मिली और हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि जब एक बार मैं डिनर पर गयी थी तो मीणा ने अपनी इच्छा से संजय और निर्मता की देखभाल की थी। उनके कपड़े बदले थे और उन्हें दूध भी पिलाया था।

meena-kumari.jpg

नरगिस ने बताया था कि एक रात उन्होंने मीना कुमारी को होटल के गार्डन में घूमते हुए देखा। वो हाफ रही थीं और जब नरगिस ने इसकी वजह पूछी तो मीना कुमारी ने कहा, 'बाजी, मैं तंबाकू खाती है कभी- कभी इसकी वजह से घबराहट होने लगती है।' यह सुनकर नरगिस ने कहा, 'मीना, यह तंबाकू की वजह से नहीं है। तुम बहुत थकी हुई लग रही हो। तुम कुछ देर आराम क्यों नहीं करतीं?' यह सुन मीना कुमारी ने कहा, 'बाजी, मेरी किस्मत में आराम करना नहीं है। मैं केवल एक बार आराम करूंगी।

नरगिस ने इस बात का भी ख़ुलासा किया कि इस रात मीना कुमारी के कमरे से लड़ाई झगड़े की आवाज़ आ रही थी। अगले दिन हमें पता चला कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वो काम पर नहीं जाएगी सुनील के जाने के बाद वो मीना के रूम में जाती है। तो देखती है कि मीना की आँखें सूजी हुई हैं। उन्होंने कमाल अमरोही के सेक्रेटरी से बात की और पूछा कि तुम लोग बिना को क्यों मारना चाहते हो। इस पर वह कहते हैं जब सही समय आएगा तो हम उन्हें आराम देंगे।

मीना ने इस बात का ख़ुलासा किया था कि एक घटना के बाद उन्होंने कमाल अमरोही से तलाक़ ले ली थी। लेकिन इसके बाद वह शराब के नशे में धुत हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसी दौरान जब नरगिस अस्पताल जाती है तो कहती है कि “तुम अब आज़ाद हो लेकिन ऐसी आज़ादी का क्या फ़ायदा जब तुम अपनी जान लेनी पर उतर जाओ”। इसी दौरान मीणा ने इस बात का ख़ुलासा किया था कि कमल के सेक्रेटरी ने उन पर हाथ उठायी थी। इसकी शिकायत जब मैंने कमल से की तो उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा। उसके बाद ही मैंने उनसे अलग होने का सोचा।

बिना इतनी ज़्यादा नशे में धुत हो चुकी थी कि डॉक्टर ने उन्हें साफ़ शब्दों में यह कह दिया था कि अगली ड्रिंक आपकी जान ले सकती है इसके बाद मीना कुमारी ने कुछ समय तक शराब को हाथ नहीं लगाया लेकिन उनकी फ़िल्म पाकीजा रिलीज़ होने के बाद उनकी तबियत बिगड़ी और 31 मार्च 1972 को उनका निधन हो गया।

यह भी पढे़- वक्त से आगे की एक्ट्रेस थीं परवीन बाबी, मौत आज भी है पहेली



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FNTzYS
https://ift.tt/3FNTzYS
January 20, 2022 at 09:34PM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

जानें कितनी बार हो चुका है Amitabh Bachchan का ऑपरेशन, मौत से भी जीत चुके हैं जंग