दीपिका पादुकोण के फेवरेट नहीं है रणवीर सिंह, जानिए किन चीजों से है उन्हें प्यार

https://ift.tt/3pIWFsn

आजकल रणवीर सिंह अपनी फिल्म 83 की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया और दीपिका पादुकोण ने उनकी पत्नी रोमी भाटिया का कैरेक्टर प्ले किया है। शादी के बाद पहली बार ये दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आए हैं। रीयल लाइफ से लेकर रील लाइफ दोनों में नजर भी आ चुके हैं लेकिन फिर भी रणवीर आज तक दीपिका के फेवरेट नहीं बन पाए हैं। इस बात का सबूत दीपिका ने खुद दिया है।


दोनों का अपना स्टारडम है, अपना जलवा है। दोनों की सोशल मीडिया पर अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मगर दोनों ही कलाकार एक-दूसरे की टांग खींचने से कभी भी पीछे नहीं हटते हैं। दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण ने साल 2021 का अंत होते-होते एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं और बताया कि इस साल उन्होंने वो सारी चीजें की जिससे वो प्यार करती हैं।

यह भी पढ़े - नेटिजन ने आमिर खान को इरा के पिता मानने से किया इनकार, देखें स्टार किड की क्या थी प्रतिक्रिया
यह भी पढ़े - फिल्म के सेट से इन एक्ट्रेसेस ने चुराईं चीजें, खुद ही बताई वजह

उन्होंने बताया है कि कौन कौन सी चीजें उनकी फेवरेट है। इस लिस्ट में वो खुद हैं, दूसरा खाना है, तीसरा गुलाब का गुलदस्ता और चौथी है उनकी फ्लाइट। मगर इस दौरान वे रणवीर सिंह का नाम लेना भूल गईं। इस पोस्ट के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है, "साल के अंत में फूड, फ्लावर और ट्रैवल से जुड़ी वो तमाम तस्वीरें जिनसे मुझे प्यार है।" इसी बात पर रणवीर सिंह को बेचैनी हो गई। उन्होंने दीपिका की साल 2021 की अंतिम पोस्ट पर रिएक्ट किया है और ERR लिख कर पूछा है, इमोजी बनाकर पूछा मैं कहां हूं? उनके कमेंट से साफ जाहिर था कि वे कहना चाह रहे हैं कि दीपिका उनका जिक्र करना भूल गईं।

deepika_insta_comments.jpg

अब बताइए भला ये कोई बात हुई, हम सबके फेवरेट रणवीर उनकी पत्नी दीपिका के ही फेवरेट नही हैं। बात अभी यही खत्म नहीं होती, जब रणवीर की ये चिंता फैंस तक पहुंची तो फैंस ने भी उनके मजे लेने शुरू कर दिए। किसी ने उन्हें कहा कि- 'अब दीपिका आपसे प्यार नहीं करतीं'। कई सारे लोगों ने इसमें लाफिंग और सैड इमोजीस शेयर किए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EHEQxR
https://ift.tt/3EHEQxR
January 01, 2022 at 11:02AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट