बॉलीवुड की ऐ अभिनेत्रियां अपने पति की पहली शादी के वक्त थी बेहद छोटी, एक की उम्र थी महज एक वर्ष
इस लिस्ट में नवाब खान यानि की सैफ अली खान नाम भी शामिल है और सैफ ने भी अब तक दो शादियाँ रचाई है जिसमे से पहली शादी इन्होने साल 1991 में अमृता सिंह के साथ रचाई थी और उस समय करीना कपूर खान की उम्र मात्र 11 साल थी जो की वर्तमान में इनकी पत्नी है और वही अमृता से साल 2004 में तलाक लेने के बाद सैफ ने खुद से 12 साल छोटी करीना कपूर खान के साथ साल 2012 में निकाह किये थे |
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और धर्मेंद्र ने अपने जिंदगी में दो शादियाँ रचाई है और जब धर्मेंद्र ने पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ रचाई थी उस समय हेमा मालिनी जो की इस समय धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है इनकी उम्र मात्र 6 साल की थी और साल 1979 में धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म अपनाकर हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी रचा लिए वो भी अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को बिना डाइवोर्स दिया और आज ये अपने परिवार के साथ बेहद खुश से जिंदगी बिता रहे है |
इस लिस्ट में बॉलीवुड के जाने माने लेखक जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है और इन्होने साल 1972 में हनी ईरानी के साथ शादी रचाए थे पर कुछ समय बाद इनका तलाक हो गया और फिर इन्होने साल 1984 में शबाना आजमी के साथ शादी रचा लिए जो की इनसे उम्र में करीब 5 साल छोटी है |
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गायक किशोर कुमार का नम इस लिस्ट में शामिल है और किशोर कुमार ने अपने जिंदगी में कुल 4 शादियाँ की थी जिसमे से इनकी पहली शादी 1951 में रुमा गुहा ठाकुरता के साथ हुई थी और इसके बाद साल 1960 में इन्होने मधुबाला के साथ शादी रचाई और ये शादी भी ज्यादा न चल पाई तब इन्होने 1976 में योगिता बाली के साथ तीसरी शादी रचाई और ये शादी भी फ्लॉप होने के बाद इन्होने चौथी शादी साल 1980 में लीनाचंदावरकर के साथ रचाई थी और साल 1986 में किशोर कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गये थे |
वही आपको जानकर हैरानी होगी की जब किशोर कुमार की पहली शादी साल 1951 में रुमा गुहा ठाकुरता के साथ हुई थी उसी साल के एक साल पहले यानि की साल 1950 में लीनाचंदावरकर का जन्म हुआ था और इस तरह से जब किशोर की पहली शादी हुई थी तब उनकी पत्नी लीनाचंदावरकर मात्र एक साल की थी |
यह भी पढ़ें-श्रीदेवी की इस हरकत से बेहद परेशान रहते थे सनी देओल, साथ में काम तक नहीं करना चाहते थे
आपको बता दें कबीर बेदी ने प्रोतिमा बेदी से साल 1969 में पहली शादी की थी। इसके बाद कबीर ने तीन और शादियां कीं। कबीर की चौथी पत्नी परवीन दोसांज का जन्म 1975 में हुआ था। कबीर की पहली शादी के समय परवीन छह साल की थीं।
यह भी पढ़ें-जब Aishwarya-Hritik के Kiss पर मच गया था बवाल, ऐश ने मीडिया से कही थी ये बात
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CZlnI8
https://ift.tt/3CZlnI8
November 28, 2021 at 01:06PM
Comments
Post a Comment