46 साल की उम्र में यह एक्ट्रेस बन गई नानी, देखिए हेमा मालिनी से नीतू सिंह तक का दादी-नानी वाला कूल अंदाज
नई दिल्ली। बॉलीवुड में सबसे यंग नानी का ताज रवीना टंडन काफी कम उम्र में ही मिल चुका है।क्योंकि वो 46 साल की उम्र में ही नानी बन गई थीं। रवीना ने 1995 में छाया और पूजा को गोद लिया था तब एक्ट्रेस की उम्र महज 21 साल की थी। उस समय छाया 11 और पूजा 8 साल की थी। मां बनने की उम्र में रवीना टंडन को नानी कहलाने का दर्जा प्राप्त हो गया था। बॉलीवुड में रवीना ही नही कुछ और भी ऐसी ही एक्ट्रेस है जिन्हें देखकर कभी लोगों का दिल धड़का करता था। आज वो दादी-नानी बन चुकी है। लेकिन इसके बाद भी इन एक्ट्रेसेस ने अपने आप को इतना मेंटेन करके रखा है कि वह कही से भी ग्रैंडपैरेंट्स नजर नहीं आतीं। रवीना टंडन को छोड़कर ये एक्ट्रेसेस सही उम्र में ग्रैंडपैरेंट्स बनी हैं। तो चलिए देखें, इन एक्ट्रेसेस का दादी-नानी वाला कूल अंदाज।
जया बच्चन
73साल की उम्र पार कर चुकी जया बच्चन भी दादी और नानी बन चुकी हैं। श्वेता बच्चन के दो बच्चों की वह नानी और अभिषेक बच्चन की एक बेटी की वह दादी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m7drOI
https://ift.tt/3m7drOI
September 29, 2021 at 11:04AM
Comments
Post a Comment