पहली ही नजर में पूर्व मिस इंडिया को दिल दे बैठे थे परेश रावल

https://ift.tt/2R2Jfsu

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर परेश रावल आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म साल 1950 को मुंबई में हुआ था। जब वह केवल 12 साल के थे, तभी उन्होंने फैसला कर लिया था कि वह एक्टर बनेंगे। बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया। उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए। कभी विलेन तो कभी कॉमेडी कर परेश रावल ने खुद को साबित किया। फिल्मों के अलावा उनकी लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने पूर्व मिस इंडिया स्वरूप संपत से शादी की थी। स्वरूप संपत को पहली नजर में देखते ही परेश रावल दिल दे बैठे थे। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं उनकी लव स्टोरी के बारे में-

Paresh Rawal Swaroop Sampat

दोस्तों से की शादी की बात
परेश रावल और स्वरूप संपत की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी। दोनों थियेटर आर्टिस्ट थे। पहली बार परेश रावल ने स्वरूप को कॉलेज में देखा था। वह ब्रोशर बांट रही थीं। स्वरुप को पहली नजर में ही परेश अपना दिल दे बैठे थे। उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि एक दिन मैं इस लड़की से शादी करूंगा। शादी के बाद एक इंटरव्यू में स्वरूप संपत ने कहा था, मैंने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी और ब्रोशर बांट रही थी। उस दिन जब परेश रावल ने मुझे पहली बार देखा और अपने दोस्तों से शादी की बात कही तो मैं उनकी बात को सुनकर भी अनसुना कर दिया।

paresh_rawal_swaroop_sampat_1.jpg

परेश रावल की एक्टिंग ने जीता दिल
स्वरूप ने आगे बताया कि ब्रोशर लेने के बहाने परेश काउंटर पर आए और थोड़ी देर में वहां से चले गए। लेकिन इसके एक साल तक परेश रावल ने उनसे दोस्ती करने की कोई कोशिश नहीं की। लेकिन एक दिन परेश रावल को स्टेज पर एक्टिंग करते हुए देखकर स्वरूप उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाईं। इसके बाद वह परेश रावल को उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए बधाई देने बैकस्टेज पहुंच गईं। उन्होंने परेश से पूछा, सुनो तुम्हारा नाम क्या है? बस फिर क्या था। यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे मोहब्बत में बदल गई। दोनों ने साल 1987 में शादी की। दोनों की शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई। दोनों ने एक मंदिर में शादी की। इसमें कोई मंडप नहीं था। जबकि दोनों ने एक पेड़ के नीचे सात फेरे लिए थे। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे अनिरुद्ध और आदित्य हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34vlTiq
https://ift.tt/34vlTiq
May 30, 2021 at 11:04AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट