16 साल की मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, शर्त सुन एक्ट्रेस ने कर दिया था मना

https://ift.tt/3fAUwcZ

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत में अभिनेता शम्मी कपूर और अभिनेत्री मुमताज की जोड़ी काफी मशहूर रही है। दोनों का ही अपने शानदार काम से इंडस्ट्री में अपना नाम बना चुके थे। शम्मी कपूर और मुमताज ने फिल्म ब्रह्मचारी में साथ में किया था। जो कि साल 1968 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में काम करते-करते कब शम्मी कपूर अपना दिल मुमताज को दे बैठे वो भी ना जान पाएं। शम्मी कपूर मुमताज से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। चलिए आपको बतातें हैं शम्मी कपूर और मुमताज की मोहब्बत का यह दिलचस्प किस्सा।

शम्मी कपूर मुमताज को करने लगे थे प्यार

शम्मी कपूर मुमताज को मन ही मन बेहद चाहने लगे थे। खास बात यह भी थी कि इस जोड़ी को साथ में काफी पसंद भी किया था। आज भी शम्मी कपूर और मुमताज पर फिल्माया हुआ गाना आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर लोगों का फेवरेट है। खबरों की मानें तो कहा जाता है कि शम्मी कपूर ने अपने दिल की बात मुमताज से कह डाली थी। जिस वक्त शम्मी कपूर ने मुमताज को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन एक शर्त भी उन्होंने मुमताज के सामने रखी थी।

 

शादी के लिए रखी थी शर्त

शादी के लिए मुमताज को प्रपोज कर चुके शम्मी कपूर चाहते थे कि शादी के बाद मुमताज फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। यह सुनकर मुमताज काफी हैरान हो गईं। उन्होंने शम्मी कपूर की शर्त सुनते ही उनका शादी का प्रपोजल ठुकरा दिया। जिस वक्त शम्मी कपूर ने मुमताज को प्रपोज किया था। उस वक्त मुमताज अपने फिल्मी करियर के पीक प्वाइंट पर थीं। ऐसे में वह यह बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि वह शादी कर किसी घर की बहू बन जाएं और उनका करियर खत्म हो जाए। यही वजह थी कि उन्होंने शम्मी कपूर संग शादी करने से इनकार कर दिया।

अलग-अलग पार्टनर्स संग कर ली शादी

मुमताज के शादी से मना करने के बाद शम्मी कपूर अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और फिर उन्होंने एक्ट्रेस गीता बाली से शादी कर ली। वहीं कुछ सालों ममुताज ने भी मशहूर बिजनेसमैन मयूर वधानी संग शादी रचा ली। फिर शादी के बाद मुमताज ने पूरी तरह से बॉलीवुड को अलविदा कह दिया और अपनी निजी जिंदगी में बिजी हो गईं थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3fAS4TP
https://ift.tt/3fAS4TP
May 31, 2021 at 11:36AM

Comments

Popular posts from this blog

प्रियंका चोपड़ा से ऐश्वर्या राय, ये 7 एक्ट्रेस करा चुकी हैं सर्जरी, आखिरी वाली का नाम जान चौंक जाएंगे आप

'मैं भी उसके साथ मर गया...' 16 साल की बेटी की मौत, रुला देगा साउथ स्टार का ये पोस्ट