शाहिद कपूर की बेटी ने दादी के लिए लिखा क्यूट लेटर, कहा-'वक्त मिलते ही कॉल करना'
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। साथ अपने बच्चों की एक्टिविटी को भी शेयर करती हैं। हाल ही में मीरा ने अपने बेटी मीशा को लेकर एक खास पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने मीशा के लेटर्स की तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने दादी के लिए खास मैसेज लिखा है।
मीरा राजपूत का पोस्ट
मीरा राजपूत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में मीशा लेटर लिखती हुईं दिखाई दे रही हैं। मीशा ने अपने लेटर पर लिखा हैं कि, 'डियर दादी, मैं आपको मिस कर रही हूं। जब आप फ्री हो जाओ तो कॉल करना, लव मीशा। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा है कि 'प्यार भरे खत।' साथ ही मीरा ने लेटर का एक क्यूट इमोजी भी बनाया है।
ईशान खट्टर ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत का यह पोस्ट खूब सुर्खियां बंटोर रहा है। मीशा की यह लेटर की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहिद और मीरा के फैंस उनकी इस पोस्ट को जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं। इस पोस्ट को 12 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं मीरा के देवर और एक्टर ईशान खट्टर ने भी कमेंट किया है। ईशान ने भाभी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि अगर वह तस्वीर दादी को दिखाएंगे तो वह रो पड़ेंगी।
आपको बता दें चलें कि बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग अरेंज मैरीज की है। मीरा से पहले वह एक्ट्रेस करीना कपूर खान को डेट कर रहे थे। दोनों का रिश्ता काफी लंबे समय तक चला, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों अलग हो गए है। वहीं मीरा से शादी करने के बाद शाहिद अपनी मैरिज लाइफ में काफी खुश हैं। हाल ही में वह एक बेटे के पिता भी बने हैं। शाहिद और मीरा बच्चों के साथ टाइम बिताते हुए कई तस्वीरें पोस्ट करते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3t4uJ0t
https://ift.tt/3t4uJ0t
April 30, 2021 at 12:14PM
Comments
Post a Comment