पॉलिटिकल ड्रामा 'तांडव' और 'द व्हाइट टाइगर' समेत, जनवरी में रिलीज हो रही हैं ये सीरीज और फिल्में

नए साल की शुरुआत के साथ ही मनोरंजन के दीवानों के लिए इस महीने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म अपना ऑरिजनल कंटेंट लेकर आ रहे हैं। इनमें प्रियंका चोपड़ा और सैफ अली खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्में और सीरीज भी शामिल हैं। आइए जानें कौन सी फिल्में और सीरीज जनवरी में रिलीज होने के लिए तैयार हैं-

तांडव

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

रिलीज डेट- 15 जनवरी 2021

कास्ट- सैफ अली खान, डिंपल कपाडिया, कृतिका कामरा, गौहर खान, सुनील ग्रोवर, डिनो मोरिया, सारा जेन डायस, कुमुद मिश्रा, जीशान अय्यूब, अनूप सोनी।

अली अब्बास जफर की अपकमिंग वेब सीरीज तांडव इस महीने 15 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां नजर आने वाली हैं। फिल्म में राजनीति के गहरे रहस्यों से पर्दा उठाते हुए कई अलग और दमदार किरदारों की कहानी दिखाई जाएगी। तांडव के पहले सीजन को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा जिसमें कुल 9 एपिसोड हैं।

वांदा विजन

प्लेटफॉर्म- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

रिलीज डेट- 15 जनवरी 2021

कास्ट- एलिजाबेथ ओलसन, पॉल बटाली।

साल 2019 में रिलीज हुई पॉपुलर फिल्म एवेंजर एंड-गेम और स्पाइडर मैनः फार फ्रॉम होम के बाद अब एमसीयू (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) अपनी पहली सीरीज वांदा विजन लेकर आए हैं। फिल्म में सुपरहीरो कैरेक्टर वांदा मैक्सीमॉफ और विजन की आगे की कहानी दिखाई जाएगी। अपने सुपर पॉवर्स को छोड़कर दोनों सुपरहीरो एक आइडल जिंदगी जीने की कोशिश कर रहे हैं जहां उन्हें कुछ गलत होने का एहसास हो रहा है। एक्शन और सुपरहीरो कैरेक्टर पसंद करने वाले दर्शकों को ये सीरीज जरूर पसंद आएगी। इस सीरीज का पहला एपिसोड 15 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है।

जिद

प्लेटफॉर्म- जी 5

रिलीज डेट- 22 जनवरी 2021

कास्ट- अमित साध, सुशांत सिंह, अमृता पुरी, अली गोनी, गगन रंधावा, प्रीत करण पहवा।

जी 5 पर 22 जनवरी को रिलीज होने जा रही वेब सीरीज कारगिल वॉर के हीरो मेजर दीप सिंह सेंगर की असल कहानी पर आधारित है। कारगिल वॉर में गोली लगने से मेजर दीप सिंह का नीचला शरीर पैरालाइज्ड हो गया था लेकिन उनकी आर्मी ट्रेनिंग और हौसलों उन्हें हार नहीं मानने दी। ये सीरीज उन्हीं के जज्बे की कहानी बयां करती है। बोनी कपूर भी इस सीरीज से बतौर प्रोड्यूसर वेब डेब्यू कर रहे हैं।

द व्हाइट टाइगर

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

रिलीज डेट- 22 जनवरी 2021

कास्ट- प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव, आदर्श गौरव।

न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग बुक पर आधारित फिल्म द व्हाइट टाइगर 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव लीड किरदारों में है। इसका स्क्रीनप्ले, प्रोडक्शन और निर्देशन रमिन बहरानी का है। प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया है।

फेटः द विंक्स सागा

प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

रिलीज डेट- 22 जनवरी 2021

कास्ट- अबिगेल कोवेन, डैनी ग्रेफिन, हेना वान, एलिसा एप्पलबॉम, फ्रेडी थ्रोप, प्रीशियस मुस्तफा, सेडी सोवेराल, एलियट साल्ट, थियो ग्राहम।

फेटः द विंक्स सागा साल 2004 के शो विंक्स क्लब का अडाप्शन है। सीरीज में अबिगेल, बूम का किरदार निभा रही हैं जो नए लोगों के बीच अपने डेंजर मैजिकल पॉवर को कंट्रोल करने की ट्रेनिंग ले रही हैं। 22 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Upcoming movies and web series in january: political drama 'Tandava' to 'The White Tiger', These series and films are releasing in January,


from https://ift.tt/3nCpe6A
https://ift.tt/2JZuoeT
दैनिक भास्कर,,1733
January 11, 2021 at 05:30AM
https://ift.tt/1PKwoAf

Comments

Popular posts from this blog

दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'क्या उम्मीद कर रहे हैं...'

जानें कौन हैं शूरा खान; 15 साल बड़े, तलाकशुदा अरबाज खान से की शादी, 21 साल का है बेटा, कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की चर्चा के बीच मलाइका ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट