Hathras Gangrape Case: बॉलीवुड अभिनेत्रियों का खौला खून, कहा- डरावने मर्दों की रोज की कहानियां
नई दिल्ली: हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 14 सितंबर को एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उस वक्त युवती की हत्या करने की भी कोशिश की। उस वक्त तो युवती की जान बच गई लेकिन इस मंगलवार की सुबह उसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह 15 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ती रही लेकिन अब वह मौत के आगोश में समा गई। दरिंदों ने उसके शरीर के साथ ऐसी बर्बरता की जिसे सुन हर किसी की रूह कांप गई। आरोपियों ने युवती की जीभ काट दी थी। इतना ही नहीं उसके गले के पीछे की रीढ़ की हड्डी भी टूटी हुई थी। हाथरस की विभत्स घटना पर अब बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Hathras Gangrape Case: बॉलीवुड एक्टर्स का फूटा गुस्सा, अक्षय कुमार ने कहा- दोषियों को फांसी दो
बॉलीवुड सिंगर सोना मोहपात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब और हैशटैग नहीं। औरतों के साथ किस तरह व्यवहार किया जाता है यह देखकर घिन आती है। मेरी जैसी उन औरतों की दशा का अंदाज़ा भी लगाना मुश्किल है, जो सक्षम जातियों से नहीं आतीं। यह डरावने मर्द। उनकी रोज़ की कहानियां। आओ, हम भी उन्हीं की तरह बन जाते हैं। कि ऐसा कोई मंत्र होता, जिसका जाप करके ऐसा किया जा सकता।'
एक्ट्रेस यामी गौतम ने लिखा, 'इस वीडियो को देखना भयावह एहसास से कम नहीं। पूरी तरह नि:शब्द हूं। परिवार के दु:ख और मजबूरी का अंदाज़ा नहीं लगा सकती। शर्मनाक। मल्लिका शेरावत लिखती हैं, जब तक भारत औरतों के प्रति अपनी मध्ययुगीन मानसिकता को नहीं बदलता, कुछ नहीं बदलेगा। इसके साथ ही मल्लिका ने हाथरस हॉरर और निर्भया केस का हैशटैग दिया।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34d1j5R
https://ift.tt/34d1j5R
October 01, 2020 at 07:24AM
Comments
Post a Comment