एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा बोला- मीडिया में झूठी खबर चल रही, हम खंडन जारी कर रहे हैं

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने उन खबरों खंडन किया है, जिनमें एजेंसी की ओर से दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को क्लीन चिट देने की बात की जा रही है। दैनिक भास्कर से बातचीत में मल्होत्रा ने कहा, "नहीं यह गलत खबर है और हम इसका खंडन जारी कर रहे हैं।"

क्या है रिपोर्ट्स का दावा

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने एनसीबी के एक अधिकारी (नाम नहीं दिया है) के हवाले से लिखा है कि एनसीबी ने दीपिका और करिश्मा के बयानों के आधार पर उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

कथित तौर पर शनिवार को दीपिका और करिश्मा ने एनसीबी को बताया कि 2017 में अपनी वॉट्सऐप चैट में उन्होंने माल, वीड, हैश और डूब का इस्तेमाल अलग-अलग तरह की सिगरेट के लिए किया था।

कुछ दिनों पहले दीपिका और करिश्मा के बीच तीन आल पहले हुई वॉट्सऐप चैट मीडिया में वायरल हुई थी। इसमें दीपिका ने करिश्मा से पूछा था, 'माल है क्या?' इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा था किवे वीड नहीं, हैश चाहती हैं।

दोनों लो क्वालिटी की सिगरेट को माल, स्लिम और बेहतर क्वालिटी की सिगरेट को सिगरेट को हैश और वीड कहती थीं। वहीं, मोटी सिगरेट को उन्होंने डूब कोड वर्ड दिया था।

यह भी दावा किया जा रहा है कि दोनों से अलग-अलग कमरे में बैठाकर एक जैसे सवाल पूछे गए और दोनों ने ही कोड वर्ड्स वाली बात का जिक्र किया। जांच एजेंसी को उनके जवाब संतोषजनक लगे थे।

श्रद्धा-सारा को लेकर यह दावा

क्वान कंपनी से ताल्लुक रखने वाली टैलेंट मैनेजर जया साहा और श्रद्धा कपूर के बीच की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई थी। इसमें श्रद्धा ने जया से CBD ऑयल की मांग की थी। एनसीबी के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा ने CBD ऑयल मंगवाने की बात स्वीकार की। लेकिन उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक्सटर्नल यूज के लिए था। इसी तरह सारा अली खान ने भी एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया है।

तीनों एक्ट्रेस का ड्रग पैडलर से संपर्क नहीं: रिपोर्ट

रिपोर्ट में एनसीबी के अधिकारी के हवाले से यह भी लिखा है, "फिलहाल हम तकनीकी सबूतों पर भरोसा कर रहे हैं। किसी तरह की जब्ती नहीं हुई है। इन एक्ट्रेसेस की किसी भी ड्रग पैडलर से कोई लिंक नहीं मिली है। उनके बयान कोर्ट के सामने पेश किए जाएंगे।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को क्लीन चिट दिए जाने की खबर का एनसीबी ने खंडन किया है।


from https://ift.tt/2Sdlzii
https://ift.tt/3cHTglm
अमित कर्ण,,2472
September 30, 2020 at 11:51AM
https://ift.tt/1PKwoAf

Comments

Popular posts from this blog

दिव्या अग्रवाल ने अपूर्व पडगांवकर संग तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'क्या उम्मीद कर रहे हैं...'

जानें कौन हैं शूरा खान; 15 साल बड़े, तलाकशुदा अरबाज खान से की शादी, 21 साल का है बेटा, कैसे शुरू हुई लव स्टोरी

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप की चर्चा के बीच मलाइका ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट