https://ift.tt/arqcZpS बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई है। ऐसे में अक्षय डिंपल कपाड़िया के दामाद हुए। अक्षय और डिंपल के रिश्ते शुरुआत से ही काफी अच्छे रहे हैं। वहीं अक्षय भी अपने दामाद होने का फर्ज बखूबी निभाते हैं। कई मौकों पर अक्षय अपनी सास डिंपल के साथ दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार कई बार अपनी सास की तारीफ भी कर चुके हैं तो वहीं डिंपल कपाड़िया भी दामाद की तारीफ करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। खास बात यह है कि, इस दामाद और सासू मां के बीच अक्सर मस्ती भरा रिश्ता भी देखा गया है। एक ऐसा ही किस्सा डिंपल कपाड़िया ने अक्षय कुमार को लेकर बताया कि, कैसे अक्षय कुमार उन्हें परेशान करने के लिए मौका ढूंढते रहते हैं? यहां तक कि वह गहरी नींद में होते हैं फिर भी उनकी टांग खींचने से पीछे नहीं हटते? ऐसा ही एक खूबसूरत रिश्ता बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और उनकी सास डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के बीच भी है, जो ज्यादातर मौके पर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आ जाते...