ड्रग चैट मामले में फंसी दीपिका पादुकोण ने एनसीबी को बताए कोड वर्ड्स, बोली-'माल मतलब सिगरेट'
https://ift.tt/339eiWY नई दिल्ली। ड्रग कनेक्शन के मामले में बॉलीवुड की कई हस्तियों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकांजा कसता जा रहा है। इस मामले में मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की भी चैट सामने आने से उन्हें समन भेजा गया। बीते शनिवार एक्ट्रेस से एनसीबी ने घटों पूछताछ करते हुए 2017 में हुई चैट के बारें में पूछा। जिसमें दीपिका ने इंडस्ट्री में होने वाले कुछ शब्दों के बारें में बताया। जिनके लिए कोर्ड वर्ड का प्रयोग किया जाता है। उन्होंने चैट में हुए माल शब्द के बारें में भी एनसीबी को बताया। मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से जब एनसीबी ने पूछा कि माल है क्या? इसका क्या मतलब है? तो अभिनेत्री ने सफाई देते हुए बताया कि 'हां उन्होंने माल है क्या पूछा था लेकिन असल में माल का मतलब वह नहीं है जो लोग समझ रहे हैं। माल उनका सिगरेट के लिए रखा गया कोर्ड वर्ड है।' दीपिका ने बताया कि 'इंडस्ट्री में कई चीज़ों के लिए कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल किया जाता है।' उन्होंने हैश और वीड के बारें में भी बताया। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा कि 'हैश और वीड सिगरेट के अलग-अलग ब्रॉन्ड है।' वहीं जब एन...