Posts

जब यामी गौतम ने पिता को बताई थी अपनी पहली फिल्म 'विक्की डोनर' की कहानी तो ऐसा था उनका रिएक्शन

Image
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। यामी ने 2012 में फिल्म 'विक्की डोनर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के अपोजिट नजर आई थीं। अपनी डेब्यू फिल्म में ही यामी ने बहुत बड़ा रिस्क लिया था क्योंकि इस फिल्म का सब्जेक्ट आम बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले थोड़ा अलग था। फिल्म इनफर्टिलिटी और स्पर्म डोनेशन जैसे सब्जेक्ट पर थी जिसे इंडियन सोसाइटी में टैबू माना जाता है। पेरेंट्स ने पूछा था-किस बारे में है फिल्म? इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 में यामी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, वो ऐसा दौर था जब मैं जबरदस्त तरीके से ऑडिशन दे रही थी। उस वक्त मेरे पर टिपिकल बॉलीवुड स्टाइल की फिल्म से डेब्यू करने की चॉइस थी। मैंने सबकुछ अपने दम पर किया, उस समय मेरे पीछे कोई नहीं खड़ा था। जब मैंने 'विक्की डोनर' के लिए ऑडिशन दिया तो मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से पूछा कि फिल्म किस बारे में है? कास्टिंग डायरेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया और केवल मुस्कुरा दीं। जब मुझे फिल्म मिली तब मुझे इसके सब्जेक्ट के बारे में मालूम चला। पेरेंट्स को यह बा

कुछ महीनों में महाराष्ट्र सरकार ने जो गालियां, बेइज्जती मुझे दी, उसके आगे आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन भले लगने लगे हैं

Image
कंगना रनोट को लगता है कि महाराष्ट्र सरकार के हाथों उन्हें जो जिल्लत, बदनामी और शोषण का सामना करना पड़ा है, उसे देखकर तो उन्हें आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले इंसान लगने लगे हैं। एक्ट्रेस ने यह रिएक्शन मुंबई की मेयर किशोरी पेंढणेकर के उस बयान पर दिया है, जिसमें उनके लिए 'नटी' और 'दो टेक की' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कंगना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में तंज कसते हुए लिखा है, "पिछले कुछ महीनों में मैंने महाराष्ट्र सरकार के हाथों इतने लीगल केस, गालियां, बेइज्जती, बदनामी झेली है कि बॉलीवुड माफिया और आदित्य पंचोली और ऋतिक रोशन जैसे लोग भले इंसान लगने लगे हैं। न जाने मुझमें ऐसा क्या है, जो लोगों को इस कदर परेशान करता है।" मेयर ने अपने बयान में क्या कहा था शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनोट के पक्ष में फैसला सुनाया तो मेयर ने अपने रिएक्शन में कहा था, "एक नटी, जो हिमाचल में रहती है। वो आके हमारी मुंबई को पीओके कहती है। उसके बाद उसके खिलाफ कंप्लेंट आती है। दो टके के लोग कोर्ट को भी राजकीय अखाड़ा बनाना चाहते हैं। वो गलत है। जैसा उसने का

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में आईं खुशियां, अहाना ने दिया दो जुड़वां बेटियों को जन्म

Image
https://ift.tt/2HNOjwo नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। दोनों दोबारा नाना-नानी बन गए हैं। अहाना देओल ने दो जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के द्वारा इसकी जानकारी फैंस को दी है। 26 नवंबर को खुशियों ने दी दस्तक अहाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हमें ये जानकारी देते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर दो बेटियों ने जन्म लिया है, अस्त्रिया और आदिया। दोनों का जन्म 26 नवंबर को हुआ। प्राउड पेरेंट्स अहाना और वैभव वोहरा। एक्साइटेड भाई दारेह वोहरा। फूले नहीं समा रहे दादी -दादा पुष्पा और विपिन वोहरा, नानी-नाना हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल।" अहाना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें मां बनने पर बधाई दे रहे हैं। जब शाहरुख खान ने गौरी को शादी के बाद नमाज पढ़ने और बुर्का पहनने को कहा, जानें पूरा मामला बिजनेसमैन वैभव वोहरा से की शादी बता दें कि अहाना लाइमलाइट से दूर रहती हैं। उन्होंने साल 2014 में वैभव वोहरा से शादी की थी। वैभव दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन वि

'तमाशा' की रिलीज को 5 साल पूरे, दीपिका ने किया याद

https://ift.tt/eA8V8J बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' को रिलीज हुए शुक्रवार को 5 साल पूरे हो from Khaskhabar.com Bollywood News RSS Feeds https://ift.tt/2HLcknR https://ift.tt/KpzonX November 28, 2020 at 12:52PM

SS Rajamouli की फिल्म में Aamir Khan और Chiranjeevi की एंट्री? खबर सुन फूले नहीं समा रहे फैंस

https://ift.tt/eA8V8J खबरों की माने तो SS Rajamouli की फिल्म RRR में Aamir Khan और Chiranjeevi अपनी आवाज देने वाले हैं.   from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/2VcsIRe Zee News Hindi November 28, 2020 at 12:07PM

जब शाहरुख खान ने गौरी को शादी के बाद नमाज पढ़ने और बुर्का पहनने को कहा, जानें पूरा मामला

Image
https://ift.tt/36czxbK नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ऑन स्क्रीन जिसके साथ भी नजर आते हैं, वो जोड़ी हिट हो जाती है। लेकिन उनकी रियल लाइफ जोड़ी उससे भी ज्यादा सुपरहिट है। शाहरुख खान और गौरी खान पिछले 29 साल से साथ में हैं। दोनों का प्यार आज भी कम नहीं हुआ है। लेकिन दोनों की लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी। एक तरफ जहां शाहरुख खान मुस्लिम परिवार से आते हैं। वहीं, गौरी खान पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में शुरुआत में दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। तो आइए जानते हैं कि किंग खान और गौरी की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में- पांच साल तक हिंदू बनने का किया नाटक अपने करियर की शुरुआत करने से पहले ही शाहरुख का दिल गौरी पर आ गया था। एक पार्टी में उनकी नजर गौरी पर पड़ी और पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया। यह एक तरफा प्यार था। इसके बाद दोनों ने करीब एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए। लेकिन शादी के लिए शाहरुख को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। दोनों अलग-अलग धर्म से थे इसलिए घरवालों को इस रिश्ते के लिए काफी वक्त तक मनाना पड़ा। गौरी के परिवार के सामने शाहर

HBD Yami Gautam: IAS Officer बनना चाहती थी 'फेयर एंड लवली गर्ल' यामी, जन्मदिन पर जानिए 10 खास बातें

https://ift.tt/eA8V8J फिल्म इंडस्ट्री की अदाकाराओं की एजुकेशन की बात की जाए तो यामी गौतम (Yami Gautam) का नाम भी काफी ऊपर होगा. उनके जन्मदिन पर जानते हैं 10 खास बातें. from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/2JjlAQC Zee News Hindi November 28, 2020 at 10:56AM